गुरुवार, 18 जुलाई 2013

बातें


बातें ना हुयीं उनकी गोया कपड़े हुये
देखो पल-पल वो बातें बदल देते हैं ॥  

उनकी चालों की ख़ूबी पे मरते हैं सब
देखो पल-पल वो राहें बदल देते हैं ॥  

गिरगिटों ने भी उनसे ही तालीम ली
फ़ैसले शाम के सुबह वो बदल देते हैं ॥

उनके नुस्ख़े भी होते हैं बड़े लाज़वाब
हरदम वो देकर दवा दर्द बदल देते हैं ॥

लेने बदले बदलते हैं वो शातिर पैंतरे
अब उपनाम अपने हम बदल देते हैं ॥

बदलते हैं वो सबकुछ सिर्फ़ दिल छोड़के
सबसे लगाके दिल वो पते बदल देते हैं ॥

10 टिप्‍पणियां:


  1. बस्तर के झरनों से क्या खूब शब्द फूटे हैं....
    बेहतरीन ग़ज़ल......

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. सबसे लगाके दिल वो पते बदल देते हैं ॥

    ला-जवाब प्रस्तुति भाई जी!! क्या बात है आजकल आप हमारे दर का पता भूल गए है?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी नहीं ! समयाभाव है। कुछ महीने का समय और लगेगा समय मिलने में।

      हटाएं
  3. उनकी चालों की ख़ूबी पे मरते हैं सब
    देखो पल-पल वो राहें बदल देते हैं
    गज़ब ..क्या बात है

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या बात है कौशलेन्द्र जी.......बहुत सुन्दर...

    जवाब देंहटाएं
  5. बदलते हैं वो सबकुछ सिर्फ़ दिल छोड़के
    सबसे लगाके दिल वो पते बदल देते हैं ॥

    हमारा पता तो वही है ....:))

    जवाब देंहटाएं
  6. झूठ ! पिछले कई साल से उस पते पर जाकर वापस आ जाता हूँ। वहाँ अब कोई नहीं रहता। लोग कहते हैं कि इस घर के लोगों ने घर बदल दिया है ।

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.