सभ्य और विकसित माने जाने वाले समाज में बहुत
सी अन्य लड़कियों की तरह एक और लड़की मर्मांतक पीड़ा से गुजरती हुयी तड़पकर मर गयी । इस
तरह न जाने कितनी मारी जा चुकी लड़कियों का लेखा-जोखा रखना हुक़्मरानों के लिये परेशानी
का एक सबब बन सकता है इसलिये ऐसे भयावह लेखे-जोखे सहेजे नहीं जाते ।
उसके साथ सामूहिक यौनदुष्कर्म किया गया फिर
उसे जीवित जलाकर मार डाला गया । कुछ राक्षसों ने एक लड़की की ज़िंदगी को पहले नर्क बनाया
फिर उसे जलाकर मार डाला । लोग उसके लिये न्याय की माँग कर रहे हैं ..हमेशा की तरह
एक असफल प्रयास कर रहे हैं ।
उसके लिये न्याय की माँग की जा रही है जिसके
लिये न्याय-अन्याय का अब कोई अर्थ नहीं रहा । यौन अपराधियों को समाज में जीवित रहने
का अधिकार देने वाले कानून को कोई कैसे सम्मान दे सकता है ? इससे पहले कि समाज में बगावत हो जाय ऐसे कानूनों
को विसर्जित करना होगा ।
हैदराबाद की पशु चिकित्सक डॉ. प्रियंका रेड्डी
को मनुष्य प्रजाति के पशुओं ने जलाकर मार डाला । हमारा कानून बेगुनाहों की रक्षा
नहीं कर पाता किंतु अपराधियों को ज़िंदा रहने का पूरा अधिकार देता है । यह उस सभ्य
समाज के निकृष्टतम चरित्र का एक चित्र है जिसे हम सब न जाने कबसे देखते रहने के
लिये विवश हैं । इसरो के वैज्ञानिक चाँद पर जा रहे हैं और हम अपने घर की चाँदनी को
ख़ाक होता हुआ देख रहे हैं ।