रविवार, 20 अक्तूबर 2019

हिमालय


थुनेर की नमकीन चाय
तिमूर के साथ भाँग के बीजों की चटनी
मडुवा की रोटी
छीपी के तड़के वाली
भट की दाल  
और
छोटी सी तिपायी पर
रिंगाल की टोकरी में रखे
बुराँस के सुर्ख फूल
अक्सर बुलाते हैं मुझे ।
मैं भाग जाना चाहता हूँ
एक दिन
तोड़ कर सारी जंजीरें
देवदार के जंगलों में ।

नैना देवी से
मिलम के मार्ग पर
वहाँ
बैठकर उस चोटी के एक किनारे
बजाना चाहता हूँ बाँसुरी
देखना चाहता हूँ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड
बंद कर अपनी आँखें ।
हिमालय की दिव्यता
बाँधती है मुझे
अपने सम्मोहन में
किंतु
डरती है पत्नी
हिमालय के खिसकने से
बादलों के फटने से
रास्तों के अवरुद्ध हो जाने से...
मौत से भयभीत पत्नी 
नहीं जाना चाहती मुंसियारी
नहीं जाना चाहती बागेश्वर ।
डरती है पत्नी
जैसे डरते हैं और भी बहुत से लोग
भाग जाना चाहते हैं मैदानों की ओर
लेकर अपना परिवार ।

मैं
चढ़ जाना चाहता हूँ
दुर्गम चोटियों पर
डरते हैं जिनसे लोग
मुझे आकर्षित करती हैं
हिमालय की वे ही हलचलें
सहम जाते हैं जिनसे लोग ।

हिमालय की मुश्किलों से
दोस्ती नहीं कर सकी पत्नी
किंतु मेरे प्राण तो रखे हैं गिरवीं
वहीं कहीं
ढूँढने जाना है मुझे
एक दिन उन्हें ।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

गांधी को वस्तु बनते हुए देखा है मैंने

दो अक्टूबर और गांधी जयंती भारत में एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं । दो अक्टूबर को ही जन्मे लालबहादुर शास्त्री गांधी के आभामण्डल में पूरी तरह खो चुके हैं । गांधी जयंती के दिन शास्त्री जयंती नेपथ्य में चली जाया करती है । शास्त्री जी को दो अक्टूबर के दिन खोजना पड़ता है ।
- कभी-कभी कोई विराट आभा मण्डल उस ब्लैक होल की तरह होता है जो अपने समीप आने वाले हर आभा मण्डल को निगल जाता है । फ़िलहाल मंथन का विषय गांधी और शास्त्री नहीं बल्कि “किसकी झोली में गांधी” है ।
- 1947 से 2014 तक गांधी एक ही झोली के लिए आरक्षित हुआ करते थे फिर 2014 में अचानक एक झोली और खुल गई । गांधी एक हैं झोलियाँ दो हो गईं ।
- भारतीय नोट पर गांधी हैं, गांधी पर वोट हैं, वोट एक संख्या है, संख्या से सत्ता का मार्ग प्रशस्त होता है ।
- गांधी अब विचार नहीं वस्तु हैं, वस्तु के लिए छीना झपटी हुआ करती है, छीना झपटी पहले कलह में और अंत में हिंसा में बदल जाया करती है । अहिंसा की बात करने वाले गांधी के नाम पर अब हिंसा का वातावरण निर्मित हो गया है ।
- गांधी किसी आश्रम से निकलकर सड़क पर आ गए हैं, गांधी के एक ओर हैं गोडसे और दूसरी ओर हैं एक और गांधी जो स्वयं को गांधी का उत्तराधिकारी मानते हैं । हवा में कुछ हाथ प्रकट होने लगे हैं जो असली और नकली गांधी पर उँगलियाँ उठाने लगे हैं । गांधी अवाक हैं.. वे कुछ बोल नहीं पाते, पहले भी जब बोल पाते थे तब कितने लोग उनकी बातें सुन पाते थे ?
- शायद गांधी एक मात्र ऐसे हैं जिन्हें लेकर छीना-झपटी का वातावरण बन गया है । हिटलर, मुसोलिनी, लेनिन, स्टालिन और माओ को लेकर कभी कोई छीना-झपटी नहीं हुई ...मरने के बाद इनमें से कोई भी अपने देश के परस्पर विरोधी दलों के लिए गांधी नहीं बन पाया ।
- गांधी की आत्मा से यदि पूछा जाय कि परस्पर विरोधी दलों के लिए गांधी बनने का अनुभव कैसा रहा तो शायद उनका उत्तर होगा कि किसी भी जननेता के लिए इससे अधिक दुर्भाग्य की बात और कुछ नहीं होगी ।
- गांधी अब एक वस्तु हैं, गांधी अब एक नारा हैं, गांधी अब एक सीढ़ी हैं, गांधी अब एक सत्ता के साधन हैं ...गांधी अब गांधी नहीं रहे, वे एक वस्तु हो गए हैं ।