शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

पहचान


यहूदी देश... इस्लामिक देश... ईसाई देश...
कहाँ है हिंदू देश ?
इज़्रेल अत्याधुनिक वैज्ञानिक संसाधनों और उपलब्धियों वाला देश है किंतु यह भी पर्याप्त नहीं लगा उसे । आख़िर अपनी वैज्ञानिक उपलब्धियों की पहचान के अतिरिक्त उसे एक और पहचान... धार्मिक पहचान की ज़रूरत क्यों पड़ी ? और क्यों उसे अपनी राष्ट्रीय राजधानी तेल अबीब से यरूशलम ले जाने का निर्णय करना पड़ा जिसका तुरंत ही अमेरिका द्वारा समर्थन भी कर दिया गया ?
हम इस विषय पर चिंतन करेंगे किंतु इससे पहले इज़्रेल की उस आंतरिक स्थिति पर भी चर्चा करना आवश्यक है जिसमें 47 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने संसद में इसका विरोध किया । यूँ 53 प्रतिशत बहुमत के आधार पर ज़्यूस नेशन बिल को गणितीय मज़बूती के साथ पारित कर दिया गया । यह अंतर बहुत अधिक नहीं है, दूसरे 47 प्रतिशत मतों को यूँ ही कूड़ेदान में नहीं फेका जा सकता । ज़ाहिर है कि आने वाले दिनों में इज़्रेल की 20 प्रतिशत अरबी मुस्लिम जनता अपनी धार्मिक और भाषायी पहचान को स्थापित करने के लिए संघर्ष करेगी । यहाँ यह स्पष्ट करना प्रासंगिक है कि अरबी अब इज़्रेल की आधिकारिक भाषा नहीं रही, इसका स्थान अब हिब्रू ने ले लिया है । वर्षों से अपनी धार्मिक और भाषायी पहचान स्थापित करने के संघर्ष में एक ओर जहाँ यहूदियों को सफलता मिली है वहीं अरबों को उनकी धार्मिक और भाषायी पहचान के खोने का दुःख उन्हें संघर्ष के लिए प्रेरित करेगा ।
किंतु वास्तव में मामला न तो धर्म का है और न भाषा का । असली मामला तो है प्राकृतिक और औद्योगिक संसाधनों पर अपने-अपने वर्चस्व की सियासत का । चारों ओर अरब देशों से घिरे इज़्रेल को शह देने वाले अमेरिका के अपने स्वार्थ हैं जो हमेशा की तरह किसी भी मामले में घी डालने का काम करते हैं ।
हमें भारत के संदर्भ में इस पूरी घटना को देखने की आवश्यकता है । भारत में मुसलमानों के लिये उनके धर्मगुरुओं द्वारा शरीया कानून की माँग करना एक देश के भीतर दो तरह की व्यवस्थाओं की स्थापना की माँग करना है जिसके दूरगामी परिणाम कैसे हो सकते हैं इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है । यह सब तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब देश के भीतर आइसिस और पाकिस्तान के झण्डों को लहराने की बढ़ती घटनाओं के साथ तिरंगे को जलाने और भारत के हजार टुकड़े करने की कसमें खाए जाने की घटनायें अनियंत्रित होती जा रही हों, जब कश्मीर में दशकों से दहकती आग रोज-ब-रोज भड़कती जा रही हो, जब पूर्वांचल के अल्पसंख्यक हिंदुओं को बहुसंख्यक और बहुसंख्यक ज़मात के लोगों को अल्पसंख्यक माने जाने के अज़ीब गणित को सुधारने की चिंता किसी को न होती हो... ।
अंत में हमेशा की तरह यह फिर कहना चाहूँगा कि वास्तव में धर्म का दृष्टव्य और प्रभावी स्वरूप सियासत में ही देखने को मिलता है जिसका एकमात्र उद्देश्य लोगों में असुरक्षा का भय उत्पन्न कर अपनी हुक़ूमत स्थापित करना रहा है ।         

बुधवार, 11 जुलाई 2018

पर्यटन और पर्यावरण



प से पर्यटन, प से पर्यावरण । एक से मोहब्बत, दूसरे से बेहद नफ़रत । हम भारतीय इसका पूरा पालन करते हैं... कैसे ? देखिये एक शब्द चित्र ...

स्थान - मुंशियारी का खलिया टॉप, समय अपरान्ह चार बजे के आसपास । पर्यटन के बुरी तरह दीवाने भारतीयों के छोटे-बड़े कई समूह खलिया टॉप पर विचरण करते हुये, प्राकृतिक सौंदर्य को पी लेने की काव्यात्मक अनुभूति से सर्वथा शून्य चीखते हुये, बड़े गर्व से मित्रों को दिखाने के लिये फ़ोटो खीचते हुये, चिप्स और कुरकुरे चबाते हुये .....बेहद व्यस्तता का आलम...
युवक ने पाउच में से चिप्स का अंतिम टुकड़ा निकालकर लड़की के मुँह में ट्रांसफर कर दिया, खाली पाउच वहीं फेक दिया । लड़की ने अपने बैग में से कोक की दो केन निकालीं, एक ख़ुद अपने मुँह से चिपकायी, दूसरी युवक की ओर बढ़ा दी ।

वे खाऊँ-चबाऊँ शैली की अंग्रेज़ी में किसी हिन्दी फ़िल्म की अंग्रेज़ी फ़िल्म से तुलनात्मक खाल उधेड़ते हुये धीरे-धीरे कोक पीते रहे । कोक ख़त्म हुआ तो प्रतियोगिता की बारी आयी ...खाली केन को फेकने की प्रतियोगिता । अत्यंत हर्षित मनोभावना के साथ दोनों ने अपनी-अपनी कोक की खाली केन फेकी ....लड़की की केन ज़्यादा दूर तक गयी किंतु लुढ़कते-लुढ़कते एक झाड़ी से टकराकर उसके आगोश में समा गयी । लड़की हर्ष से चीखी ,,,गोया फीफा वर्ल्ड कप जीत लिया हो । युवक की केन थोड़ी पीछे रह गयी थी लेकिन लुढ़कते हुये लड़की की केन से कुछ और आगे निकल कर कहीं अदृश्य हो गयी । इस बार ध्वनि प्रदूषण करने की बारी युवक की थी ...वह एक विस्फोटक ध्वनि के साथ किकिआया । लड़की को बुरा लगा, वह हारना नहीं चाहती थी । लड़की ने पानी की खाली बोतल फेंकी, युवक के लिये यह एक अनुकरणीय धर्म था, उसने भी अपने थैले से पानी की खाली बोतल निकालकर फेकी । । लड़की की बोतल पीछे रह गयी, वह दौड़ती हुयी गयी और अपनी बोतल को पाद प्रहार से गति प्रदान की । युवक चीखा ...बेइमानी है ....।
लड़की प्रफुल्लित थी ...उसके लिये परिणाम महत्वपूर्ण था ...माध्यम या संसाधन नहीं । उसने चीखते युवक के मुँह को हाथ से दबाने का प्रयास किया ...युवक ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन स्वीकार करते हुये लड़की से गुत्थम-गुत्था होने का निर्णय कर लिया ।

आगे का दृश्य अन्य पर्यटकों के लिये एक श्रेष्ठ मनोरंजन प्रमाणित हुआ और मुंशियारी के खलिया टॉप की धरती मैदान से आये इस प्रेमी युगल की हरकतों से धन्य हो गयी ।

रविवार, 8 जुलाई 2018

सत्ता दर्पण


1-  
सिकंदर महान
मोहम्मद बिन क़ासिम महान  
अकबर महान का बाप बाबर महान .......
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के शातिर व्यापारी महान
.........................
तड़प रहे थे
भारत की जनता के कल्याण के लिये
अपने वतन से दूर
डालकर अपनी जान ज़ोख़िम में ?

ताकत की चाटुकारिता
करती रही है महिमा मण्डित 
कातिलों, लुटेरों और ज़ाहिलों को
इतिहास में होता रहा है यशोगान
ख़ुश होते रहे हैं लोग
कहते हुये उन्हें "वीर" और "महान" ।
हम आज भी रहते हैं लालायित
कर देने को न्योछावर
अपना सबकुछ
कुछ संगठित गुण्डों को ।

न जाने कितनी बार बहती रही हैं
ख़ून की नदियाँ
लूटे जाते रहे हैं हम
होते रहे हैं क्रूर बलात्कार
जलायी जाती रही हैं फसलें
विषाक्त किये जाते रहे हैं जलस्रोत
महान योद्धाओं द्वारा
और तुम कहते हो कि होता रहा है यह सब
प्रजा के कल्याण के लिए ?

हम आज भी हैं मुग़ालते में
कि आते हैं हुक़ूमत के भूखे
करने
हमारा उद्धार
और
होने ही वाली है वारिश
सुखों और न्याय की ।

2-  
सत्ता सुंदरी
रोज करती है एक शादी
किसी न किसी नये पाखण्ड से ।
आभामण्डल हो न जाय धूमिल
उनकी न्यायप्रियता के पाखण्ड का
इसलिये
पहनाते रहते हैं वे
कानून का
एक-एक कर नया ज़ामा
अपने शातिर इरादों को ।

प्रजा को
अपना-अपना सिला जामा
पहनाने की प्रतिस्पर्धा में
मशगूल हैं
दक्षिण भी... वाम भी ... ।
यह क्रूर तमाशा
और कब तक देखते रहेंगे हम ?

3-  
कभी नहीं लिखा गया
सच्चा इतिहास
कि होती रही है जंग
मानव सभ्यता के प्रारम्भ से ही
पिण्डारियों और मोहम्मद-बिन-क़ासिम के बीच ।
होते रहे हैं खेत
वे लोग
जो
न पिण्डारी हैं
और न मोहम्मद-बिन-क़ासिम ।
जंग में शामिल
दोनों पक्ष हैं ज़ाहिल
एक-दूसरे की परिभाषाओं में
और हम
लगाते रहे हैं प्लास्टर
बड़ी कुशलता से
हिग्स बोसॉन के सपनों का
अपने-अपने पक्षकार की परिभाषाओं में,
बनाते रहे हैं उन्हें
महान  
होते रहे हैं ख़ुश
देखकर उन्हें
पहनते हुये राजमुकुट ।

4-  
उफ़्फ़....
यह साधु भी
रावण ही निकला
उठा ले गया
इस बार फिर
सीता को .......
........................
और देख रहे हैं हम
चुराते हुये काजल
रावण को, हमारी आँखों से ।