वो एक पल......
मैं बयां क्या करूँ
दे गया क्या मुझे
.......वो एक पल.
ज़िन्दगी में मेरी, .......वो .....ख़ास पल
दे गया क्या मुझे
........वो एक पल.
है ख़ूबसूरत क्या और इतना
जितना कि है.......वो एक पल.
बौनी हुई ये ज़िन्दगी.
इतना बड़ा...... है.....वो एक पल.
रख़ा है उसे सीने से लगा
दौलत है मेरी वो एक पल.
छू न जाए नज़र किसी की उसे
मेरा अपना है बस..... वो एक पल.
कुछ दीप हमने
थे सजा के रखे
आ के तुमने छुआ
और वो जल उठे.
मेरा रौशन जहां
है उसी से हुआ
जीता हूँ अभी तक .....वो एक पल.
जाने क्या था हुआ........... कि मेरा हो गया
गुज़रा हुआ
बस..............वो एक पल.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.