गुरुवार, 17 मई 2012

वो बात ही तो अब नहीं

बात बस इतनी सी है, 'वो बात' ही तो अब नहीं।

छातियों में आजकल, दिल कोई रहता नहीं॥

मौसम को जाने क्या हुआ, अब कली खिलती नहीं।
मोर जी भर-भर के नाचा,घटा ही बरसी नहीं॥
उस मिलन की बेला में, बात थी कुछ यूँ हुयी।
जो बसी थी बात दिल में, होठ पर आयी नहीं॥
दोष उनको दूँ मैं क्या, ख़ुद में ही उलझी रही।
वो तो निभाने आये थे, ख़ुद ही मैं आयी नहीं॥

जल गये परवाने कितने, बुझ गये दीपक जो थे।
अब चाल देखो देश की, चल-चल के ठहरा है वहीं॥
लूट कर मालिक बने हैं, सारे लुटेरे मेरे देश के।
आइने सब तोड़ फेके, मिलते घरों में अब नहीं॥
ताज तो लूटे ही हैं पर, लाज भी लूटी है जी भर।
क़त्ल की है छूट उनको, हमको जीने की नहीं॥

गाँव की ख़ुशबू चुरा ली, है शहर की भीड़ ने।
तेरे ऐश ने लूटे हैं जंगल, बंजर ही बंजर हर कहीं॥
आग का दरिया हूँ मैं, बस दर्द पीना शौक है।
हमसफ़र दरिया में कोई, आके अब बनता नहीं॥
फ़ितरत है भिड़ने की मेरी, मेरा ख़ून औरों सा नहीं।
आग जो भड़की है दिल में, अब ये बुझने की नहीं॥

2 टिप्‍पणियां:

  1. वाकई.........वो बात अब नहीं..............

    बढ़िया...

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. फ़ितरत है भिड़ने की मेरी, मेरा ख़ून औरों सा नहीं।
    आग जो भड़की है दिल में, अब ये बुझने की नहीं॥

    MY RECENT POSTकाव्यान्जलि ...: बेटी,,,,,

    MY RECENT POSTफुहार....: बदनसीबी,.....

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.