रविवार, 14 जून 2015

कब तक ?


एक अंधेरे का अपराधी
बनाता है फर्ज़ी डिग्रियाँ
कमाता है बेशुमार पैसा
ख़रीदता है किसी पार्टी का टिकट
और फिर
बन जाता है उजाले का अपराधी ।
पहले
वह पुलिस से डरता था
अब
पुलिस उससे डरती है ।

ईमानदारी से कमायी गयी पीएच. डी.
सीने से लगाये
कुछ बेचारे
आज भी घूमते हैं
टूटी चप्पलें चटकाते हुये
गाँव-गाँव, शहर-शहर, सड़क-सड़क 
कि मिल जाय कहीं
मास्टरी
किसी स्कूल में
या फिर एक अदद
चपरासी की नौकरी ही ।

इस देश में बेचारों की भीड़ है
वे हर पल होते रहते हैं
अतिदलित
कोसते हुये अपनी किस्मत ।
न जाने क्यों
कभी गुस्सा नहीं आता उन्हें
कि पकड़कर ठोंक डालें
उन चयनकर्ताओं को
जो चुन-चुन कर देते हैं टिकट
अपराधियों और राक्षसों को ।
भारत में सत्ताधीशों के गिरोह
इतने असुर
पहले तो कभी नहीं थे न !

मुझे नहीं पता
कि सरस्वती के बलात्संगियों की
कब तक होती रहेगी
ताजपोशी
और बनते रहेंगे वे
किसी ऑफ़िस के
निर्लज्ज मालिक ।

2 टिप्‍पणियां:

  1. युवामन के भटकाव, राजनीति और प्रतिभा का सिस्टम के हाथों घुटने की वेदना को बखूब वर्णन किया है।

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.