थपक-थपक थपकियाँ
सुला रहीं हैं गा के आज
काल की लोरियाँ ।
सरहद पे शाम ना हुयी
दर्द मुझको है यही
गली-गली में खिंच रहीं
ये सरहदें न मिट रहीं
हैं मिट रहीं जवानियाँ ।
बस्तर के शाल वन में पावस
की शाम है सजी
गा रही झड़ी-झड़ी
बूंद-बूंद नाचती
छपर छपर छपकियाँ
सुना रही है लोरियाँ ।
जगे हैं साज पात से
बूंद के निपात से
बज उठे हैं कपोल
बूंद ने दीं थपकियाँ
थपक-थपक थपकियाँ ।
आ भी जाओ प्रियतमा!
क्या ख़ूब है सजा समां
रह-रह के तड़तड़ा रहा
साज फिर सुना रहा
बूंद-बूंद रिस रहा
रक्त, बिद्ध देह से
धंसी हैं गात गोलियाँ
हो गयीं हैं सभी
प्रस्थान की तैयारियाँ ।
थपक-थपक थपकियाँ
सुला रहीं हैं गा के आज
काल की लोरियाँ ।
पावस में थी खिली कली
अंक में भरी भरी
याद आ रही हैं फिर
कली की किलकारियाँ
किसी कली को कभी
न हों कोई दुश्वारियाँ
कि आऊँगा मैं बार बार
कहने वन्दे मातरम्
प्राणदायिनी धरा
देह धारिणी धरा
मातरम् मातरम्
वन्दे मातरम् !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.