रथ के पहिये
आगे की ओर चलते हैं...
आगे वाले,
पीछे की ओर चलते
हैं...
पीछे वाले ।
पहिये चल रहे हैं
तेजी से बढ़ रहे हैं
रथ
वहीं खड़ा है
यथावत् ।
निरीह प्रजा
रथ को निहारती है
गोया
सृजन गोशाला की गायें
निहारती हों
ऊँची-ऊँची
सूनी दीवारों के पार
कल्पना के हरे-भरे खेत
और मीठे जल के
सरोवर
मर जाती हों फिर
तड़प-तड़प कर ।
चलो !
हम गोमाता का अंतिम
संस्कार कर आयें
अपने महान आदर्शों का
प्रदर्शन कर आयें
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन उस्ताद बिस्मिला खां और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
जवाब देंहटाएंप्रजा निरीह है, यही तो सबसे बड़ी त्रासदी है, जनता को खुद भी तो कुछ करना होगा..अब राजा तो रहे नहीं जो प्रजा के लिए सब कुछ करेंगे, अब तो जनता का राज है..हमें ही मिलकर अपना भाग्य संवारना है
जवाब देंहटाएंकुछ नहीं ...सब कुछ जनता को ही करना है किंतु जनता यदि इतनी ही जागरूक होती तो अब तक शासनमुक्त समाज की स्थापना हो गयी होती । लोकतंत्र सभ्य समाज का सबसे बड़ा छल प्रमाणित हुआ है ।
हटाएं