बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

शेयर मार्केट में अभूतपूर्व अफ़रा-तफ़री...

         आज सुबह निर्धारित समय पर ठीक नौ बजे शेयर मार्केट खुला, पंद्रह मिनट के प्री ओपेन सेशन के बाद अभी ट्रेडर्स और इंवेस्टर्स ने अपना कामकाज प्रारम्भ किया ही था कि नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज अचानक दस बजकर सात मिनट पर पक्षाघात का शिकार हो गया । अंततः ग्यारह बजकर चालीस मिनट पर एक्स्चेंज को बंद किया गया, गोया शेयर मार्केट की बत्ती गुल हो गयी हो । आर्टीफ़िशियल इण्टेलीजेंसी के ज़माने में एक्स्चेंज को यह समझने में ही पूरे एक घण्टे तेंतीस मिनट का समय लग गया कि पूरा एक्स्चेंज पिछले लगभग डेढ़ घण्टे से डीप हाइबरनेशन में जा चुका है । इस बीच ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स परेशान रहे और एक्स्चेंज के होश में आने का इंतज़ार करते रहे । पूरा देश यह जानने के लिये बेकरार रहा कि आख़िर एक्स्चेंज को हुआ क्या । पर किसी को कुछ भी पता नहीं चल सका । सारे वैकल्पिक डिवायसेज़ को दिन भर साँप सूँघता रहा और आर्टीफ़िशियल इंटेलीजेंसी सन्यास धारण कर पता नहीं किस कंदरा में जाकर अंतर्धान हो गयी ।

शाम को, मार्केट बंद होने के मात्र आधे घण्टे पहले यानी तीन बजे के लगभग नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज की ओर से पहली सूचना दी गयी कि तीन बजकर पैंतालीस मिनट पर आज का सेशन पुनः प्राम्भ किया जायेगा जो शाम को पाँच बजे तक चलेगा ।

यह भारतीय शेयर मार्केट के लिये एक अभूतपूर्व दिन था जिसे आधुनिक टेक्नोलॉजी ने दिन भर बंधक बनाये रखा और ज़िम्मेदार लोग चादर तानकर सोते रहे । घोर आई.टी. युग में इतनी बड़ी लापरवाही अक्षम्य है, कम से कम देश को यह ख़बर तो दी ही जा सकती थी कि मामला है क्या? तकनीकी गड़बड़ी स्वाभाविक है किंतु तीव्रगति इनफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के युग में इतना गहरा सन्नाटा आक्रोश उत्पन्न करता है । फ़िलहाल हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ज़िम्मेदार लोगों को तनिक सी ज़िम्मेदारी निभाने की भी प्रेरणा प्रदान करे ।

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

अनुभूति की स्वतंत्रता...


अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बाद अब यह “अनुभूति की स्वतंत्रता” का नया काल प्रारम्भ हो चुका है । मामला है जनाने ज़िस्म में मर्दाने मूड और मर्दाने ज़िस्म में जनाने मूड की अनुभूति का । उम्र है गधा-पचीसी की और संविधान है बिल्कुल ताजा-ताजा जिसकी टर्मिनोलॉज़ी भी अभी तक कुछ लोगों के अतिरिक्त आम लोगों को ठीक से नहीं मालुम ।

जन्म के समय अस्पताल की नर्स ने जिस जवजात को लड़की के रूप में पहचाना था वह आज पंद्रह साल के बाद नहीं चाहती कि उसे लड़की के रूप में सम्बोधित किया जाय । उसकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ दिया गया सम्बोधन उसे अपमानजनक लग सकता है और ऐसा करना उसके मानवीय अधिकारों का हनन है । आज हमारी नयी पीढ़ी ने अपने परिचय और अपनी नयी-नवेली जीवनशैली के लिये एक नया और अद्भुत संविधान बना लिया है जिसमें तीन, चार या छह प्रकार के लिंग न होकर पूरे बावन प्रकार के लिंग भेद किये गये हैं । धर्म, जाति और लिंग के अनुसार समाज में किसी भेदभाव को अस्वीकार करने वाली नयी क्रांतिकारी पीढ़ी ने अपने लिये बावन प्रकार के लिंग भेद स्वीकार कर लिये हैं, नयी पीढ़ी के चिंतन में यह आश्चर्यजनक विरोधाभास है ।

आज की प्रगतिशील नयी पीढ़ी टीन टाक” (किशोरवार्ता) में ज़ेण्डर प्रोनाउनऔर सेक्स एक्स्प्रेशनपर गम्भीर चिंतन करने लगी है । ये इतने नये शब्द हैं कि इन्हें अभी शब्दकोष में स्थान नहीं मिल सका है । मोतीहारी वाले मिसिर जी निराश होकर कहते हैं कि दुनिया में समस्याओं के अम्बार लगे हैं, मानव सभ्यता विनाश के कगार पर खड़ी है और नयी पीढ़ी ज़ेण्डर प्रोनाउनऔर सेक्स एक्स्प्रेशनजैसे अस्तित्वहीन शब्दों को गढ़ने और उनकी व्याख्या में डूबी हुयी है ।

हर तरह के विभेद का विरोध करने वाली किशोर पीढ़ी ज़ेण्डर आइडेंटिटी और सेक्सुअल ओरिएण्टेशन को अलग-अलग दृष्टि से देखना चाहती है । आज से मात्र तीन दशक पहले तक पर्वर्टेड सेक्सुअल बिहैविअर को भारतीय समाज में वर्ज्य माना जाता था ...इतना वर्ज्य कि लोग इस पर चर्चा भी नहीं करना चाहते थे किंतु अब ऐसा नहीं है । नयी पीढ़ी बड़े गर्व के साथ अपने पर्वर्टेड सेक्सुअल बिहैविअर का परिचय ट्रांस”, “गेया लिस्बियनकहकर देने लगी है । यह एक ऐसी किशोर अपसंस्कृति है जिस पर समाजशास्त्रियों को गम्भीर चिंतन-मनन करने की आवश्यकता है और इसे यूँ ही भाड़ में नहीं जाने दिया जा सकता । 

हमारी सभ्य नयी पीढ़ी नहीं चाहती कि उन्हें उनके उस लिंग से पहचाना जाय जो वे जन्म से अपनी एनाटॉमिकल संरचना के साथ लेकर आये हैं बल्कि वे चाहते हैं कि उन्हें उनके मूड और अनुभूति के अनुसार पहचाना जाय । यह हमारे समाज के एल.जी.बी.टी.क्यू. प्लस क्रांति के अगले चरण का एक हिस्से जैसा प्रतीत होता है । ख़ुलासा यह है कि यदि किसी लड़के का मूड है कि आज उसे लड़की के रूप में जाना व पहचाना जाय किंतु आपने ऐसा नहीं किया तो उसे बहुत बुरा लग सकता है और यह उसके मानवीय अधिकारों और अभिव्यक्ति व अनुभूति की स्वतंत्रता का हनन होगा । यही बात लड़कियों के बारे में भी है । हमारी नितांत ताजी नयी पीढ़ी में एक वर्ग ऐसा भी हो जो अपनी एनाटॉमिकल संरचना (Cisgender) के साथ ही अपनी पहचान बनाये रखना चाहता है, ऐसे लोगों को स्ट्रेटकी संज्ञा दी गयी है और उन्हें दकियानूस व पिछड़ा हुआ माना जाने लगा है । 

टीनेज़र्स कांस्टीट्यूशन ऑफ़ सेक्स एण्ड ज़ेण्डर आइडेंटिटी के अनुसार – “Gender identity is not about someone’s anatomy, it is about who they know them self to be. There are many different gender identities, including male, female, transgender, gender-neutral, non-binary, agender, pangender, genderqueer, two-spirit, cisgender, third gender, gender fluid, and all, none or a combination of these”.

“Gender expression is about how someone acts and presents themselves to world. For example, does someone wear makeup? Do they wear dresses? Do they prefer to only wear pants? Gender expression is not related to someone’s gender or sex but rather about personal behaviors and interests. A cisman may wear nail polish or a trans woman may not like wearing dresses. Sometimes people don’t express their gender in the way they would like to because they don’t feel safe to do so. This is why it’s important to not assume someone’s gender just based how they look, but  rather by checking in with them. Gender expression is also deeply tied to culture”. 

अंग्रेज़ी के शब्दकोष में आपको agender, pangender, genderqueer, two-spirit, cisgender, और gender fluid जैसे गढ़े हुये नये शब्द अभी खोजने से भी नहीं मिल सकेंगे । सोशल मीडिया पर हमारे टींस अपने नाम के साथ अपने लिये सम्बोधित किए जाने वाले Gender pronoun के कोड भी लिख दिया करते हैं, यथा – She/her या him/he या zi/hir या they.   

ज़ेण्डर प्रोनाउनऔर सेक्स एक्स्प्रेशनको लेकर नवनिर्मित टीनेज़र्स संविधान पर गौसगंज वाले गुस्सैल शुक्ल जी की टिप्पणी कुछ इस तरह की है – “भाई साहब! जब गंगा ही मैली हो चुकी है तो समाज कैसे निर्मल रह सकता है ! बर्गर-पिज्जा खाऊ पीढ़ी के सामने आजीविका की कोई समस्या नहीं है, देह अपने ही बोझ से भारी है, दिमाग खाली है, ऊपर से माँबाप ने बच्चों को संटियाना भी बंद कर दिया है और लेफ़्टियाना सिद्धांत इन ना-लायकों के मनोविनोद के लिये कम पड़ने लगे हैं । तो भाईसाहब! बात ये है कि एल.जी.बी.टी. क्यू प्लस की सतरंगी लहर इनके दिमाग में भी घुस गयी है । अब या तो कोरोना को अपना धर्म निभाने दिया जाय या फिर इस सड़ाँध को रोकने के लिये एक और विवेकानंद की प्रतीक्षा की जाय

फ़िलहाल हम इस उधेड़बुन में हैं कि अपने प्रगतिशील और क्रांतिकारी टीन्स को बावन लिंगों वाले इस कूप से बाहर कैसे निकालें ।    


रविवार, 21 फ़रवरी 2021

ज़ेण्डर मूड से होते हुये...

     आज की समसामयिक चर्चा में “ज़ेण्डर मूड” (बिल्कुल ताजी परम्परा), “कटाक्ष में कुलबुलाती गंदी गालियाँ (Binge)”, “तैमूर का दीवाना मीडिया” (किस्मत हो तो तैमूर जैसी वरना ना हो) और “बंगाल गोया एक अलग मुल्क की हुंकार” जैसे विषयों को सम्मिलित किया जाना आवश्यक हो गया है ।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जैसे छोटे से शहर में किशोर-किशोरियों के मन-मस्तिष्क में छाये ज़ेण्डर मूड के नशे को देखकर मोतीहारी वाले मिसिर जी का चौंकना हम सबके लिये कान खड़े करने वाला है । यह विषय हमारे लिये भी बिल्कुल नया था इसलिये हमने मिसिर जी से ही पूछ लिया  – अब यह ज़ेण्डर प्रोनाउन और सेक्स एक्स्प्रेशन की कौन सी बला ले आये? उत्तर में मिसिर जी ने जो बताया उसने मुझे कुछ क्षणों के लिये चेतनाशून्य सा कर दिया ।

गोरखपुर वाले ज्ञानी पुरुष ओझा जी को भी नहीं पता कि स्त्रीलिंग, पुल्लिंग, नपुंसकलिंग और उभयलिंग के अलावा आजकल और भी बहुत से लिंग होने लगे हैं । हमारी नयी पीढ़ी की “टीन-टाक यूनीवर्सिटी” ने अब तक कुल 52 लिंग खोज निकाले हैं जिन्हें जानकर अर्धनारीश्वर भी चकित हुये बिना नहीं रहेंगे । हम इसके बारे में शीघ्र ही पृथक से चर्चा करना चाहेंगे, फ़िलहाल इतनी ही बात ...कि वाट्स-अप में हमारे सभ्य घरों के सभ्य बच्चे आजकल इस प्रकार से चैट करते हुये देखे जाने लगे हैं – “हाय! प्रिया! आम स्वीटी अ लिस्बियन । योर बॉडी इज़ वेरी अपीलिंग टु मी । आई लाइक यू । आर यू इंट्रेस्टेड टु हैव सेक्स विद मी?”

आगे बढ़ते हैं, कटाक्ष में कुलबुलाती गंदी गालियों की बौछार की ओर । यू-ट्यूब पर बिंज ने कुछ कटाक्ष श्रंखलायें प्रस्तुत की हैं । कटाक्ष होना चाहिये ...किंतु इसके लिये सोशल मीडिया पर इस तरह माँ-बहन की गालियों के बिना काम नहीं चल सकता क्या? आख़िर हम समाज और ख़ुद अपने प्रति भी ज़िम्मेदार कब बनेंगे? रिश्तों पर इस तरह कीचड़ पोतना किस संस्कृति का  प्रतीक है? यह कैसा क्रिटिक है? …और आप बड़े अहंकारपूर्वक स्वयं को प्रगतिवादी और क्रांतिकारी मानते हैं! मुझे ऐसी प्रगति और क्रांति पर शर्म आती है ।

ख़ैर इन्हें भी छोड़िये, ये कभी नहीं सुधरेंगे, आगे बढ़ते हैं, सैफ़ अली ख़ान के घर में एक और चिराग ने धमाकेदार इंट्री ले ली है । भारत का मीडिया नतमस्तक हुआ जा रहा है ...तैमूर का भाई तशरीफ़ लाया है ...गोया मुगल सल्तनत के वारिस ने हिंदुस्तान की सर-ज़मीं पर दस्तक दे दी हो । अब तैमूर के भाई की हर साँसउसकी शूशू ...उसकी जम्हाई ...उसकी आँखें ...उसके मुस्कराने और सोने जैसी और न जाने कैसी-कैसी ख़बरें आये दिन परोसी जाती रहेंगी । करीना कपूर और सैफ अली ख़ान के वारिसों से महत्वपूर्ण भारत में और कुछ भी नहीं है ।

और आज की आख़िरी बात ...जो अभी शुरू ही हुयी है ...कि बंगाल में चुनावी समर का रिहर्सल चालू है । पिछले लगभग दो दशक से ममता बनर्जी भारत में यह संदेश देने में सफल होती रही हैं कि वे भारत से अलग बंगाल की अपनी एक पृथक सत्ता बनाये रखने में अधिक विश्वास करती हैं और इसके लिये वे किसी भी सीमा तक गिर सकती हैं । ख़ून की नदियाँ बहा दूँगी ...ईंट से ईंट बजा दूँगी ...बंगाल की माटी बंगाल का मानुष ... बंगाल में बाहरी मानुष स्वीकार नहीं ...इस तरह की हुंकार हमें राजतंत्र की स्मृति दिलाती है जहाँ राजे-रजवाड़े केवल अपने अहं के लिये एक-दूसरे पर हमले करके ख़ून की नदियाँ बहाते रहे हैं । ओफ़्फ़्फ़्फ़्फ़ ... यह महिला जिसे आप सब दीदी कहते हैं ...वास्तव में उसके लिए हमारे पास कोई सम्बोधन नहीं है । भारत की मुख्यधारा का विरोध करने वालों के लिये हमारे पास कोई सम्मानजनक शब्द हो ही नहीं सकता ।