रविवार, 20 मार्च 2022

विवेक की फ़िल्म का प्रमोशन

             पता नहीं क्यों फ़िल्म प्रमोशन को कपिल शर्मा के फूहड़ कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा स्वीकार कर लिया गया । लोगों को लगने लगा कि पुरुष पात्रों को स्त्री पात्र बनाकर फूहड़ता परोसने वाले कपिल के मंच पर फ़िल्म प्रमोट करने से उन्हें अधिक से अधिक दर्शक मिलेंगे । बॉलीवुड में यह सोच बहुत ज़ल्दी एक लत में बदल गयी । विवेक भी इस लत के शिकार हुये और इसी कारण उन्हें आशा थी कि कपिल उनकी फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल्स को प्रमोट करेंगे । सौभाग्य से कपिल, जिसकी दृष्टि में देश और न्याय से बड़ा व्यापार होता है, ने इस फ़िल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया ।

विवाद हुआ तो फ़िल्म अपने आप प्रमोट होने लगी । इसके बाद वैचारिक क्रांति की पताका थामे गायत्री देवी मिश्रा ने कुछ बच्चों को इस फ़िल्म की टिकट स्पॉन्सर करने की घोषणा कर दी, लगभग इसी समय इंदौर के डॉक्टर्स ने भी द कश्मीर फ़ाइल्स की टिकट प्रस्तुत करने पर परामर्श शुल्क में 50% छूट देने की और निरोगधाम, फ़र्रुखाबाद के डॉक्टर चंद्रकांत चतुर्वेदी ने भी कैंसर रोगियों के लिये निःशुल्क परामर्श की घोषणा की । इसके बाद यह क्रम बढ़ता ही चला गया, जैसे-जैसे इस फ़िल्म का विरोध बढ़ता गया वैसे-वैसे छोटे-छोटे दुकानदारों और खोमचे वालों से लेकर अन्य व्यापारियों ने भी द कश्मीर फ़ाइल्स को प्रमोट करने के लिये अपने सामानों की ख़रीद पर ग्राहकों को पर छूट देना प्रारम्भ कर दिया । आज अभी-अभी, निष्ठावान सनातनी और चिंतक प्रतीक बोराडे ने भी कई लोगों को इस फ़िल्म के टिकट स्पॉन्सर किये हैं । भारतीय फ़िल्म जगत में फ़िल्म के प्रमोशन का यह अद्भुत तरीका है जो स्वस्फूर्त प्रारम्भ हुआ है, वह भी बिना किसी लालच के ।

विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी आदि, टीम के सभी सदस्य बहुत भाग्यशाली हैं जो इस तरह के अद्भुत प्रमोशन के लाभार्थी बने हैं । मैं कृतज्ञ हूँ उन सभी लोगों के प्रति जिन्होंने स्वस्फूर्त चेतना से “द कश्मीर फ़ाइल्स” को प्रमोट करने का यह नया तरीका ईज़ाद किया है । इन लोगों ने भारत में फ़िल्म प्रमोशन का इतिहास बदल दिया है ।

 

1 टिप्पणी:

  1. sachchai aksar logo ko hajam nahi hoti hai, kuch log chahte hai ki sachchai dabi huyi rah jaye, lekin sach ko bahar aane me waqt lag skta hai lekin sach kabhi chhup nahi sakta, "The Kashmir Files" ke nirmataon ko bahut bahut dhanywaad ki unhone kadi mehnat karke sach ko logo tak pahuchaya.

    Rupay Kamaye
    Facebook से पैसे कैसे कमाए Best Top 7 तरीके
    MX Taka Tak App से पैसे कमाने के Top 7 तरीके
    Rahasyo ki Duniya
    Bhutiya Kahaniyan Hindi Me

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.