सोमवार, 20 फ़रवरी 2012

शहर का गौरव ...डॉग शो


श्वानों को मिलता दूध वस्त्र भूखे बालक अकुलाते हैं ...

छत्तीस गढ़ के इस छोटे से शहर में कल श्वान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ....वह भी राज्य स्तरीय ....पूरे राज्य के श्वान अपने-अपने स्वामियों के साथ आये. भाँति-भाँति के श्वान .....सब संकर प्रजाति के....एक भी श्वान कुपोषित नहीं था ...क्योंकि उनमें से एक भी न तो देसी था और न किसी धोबी   का.
........ऊपर वाले ने अपने रोज नामचे में दर्ज किया " मनुष्यों को इन श्वानों से कुछ सीखना चाहिए ....पर नहीं... ये अभी तक अपने बच्चों को सुपोषित करना भी नहीं सीख पाए ...और तुर्रा यह कि हम मनुष्य सभी प्राणियों में सर्व श्रेष्ठ हैं ......हुंह ! लानत है ऐसी श्रेष्ठता पर...."     

श्वानों ने एक-दूसरे को देखा पर किसी ने भी बात नहीं की आपस में ...अलबत्ता एक-दूसरे को गालियाँ ज़रूर दीं ...वह भी जी भर के. १० नंबर इसके भी थे न !  

यहाँ भी पक्षपात ....मुझे इनाम ही नहीं दिया ....सुबह से अपने सभी स्वजातियों पर भौंका हूँ.....और क्या चाहिए इन्हें ?   साले ! आदमी कहीं के !

मेरे पास से गुजरना भी मत ...काट खाऊंगा हाँ !

कमाल है ! डॉग शो करूँ  मैं और मेरा इनाम ले जाएँ ये आदमी प्रजाति के बेईमान लोग ! लालची कहीं के
 !

पुरस्कार से सम्मानित हो कर मंच से प्रस्थान करता एक श्वान ....

अन्य सभी संस्कारित श्वानों की तरह मुझे भी हिन्दी या छत्तीसगढ़ी नहीं आती ...मैं केवल आंग्ल भाषा में ही पारंगत हूँ. यदि आप हिन्दी में बात करना चाहते हैं तो किसी भी गली के देसी कुत्ते से मिल सकते हैं. हाँ ! धोबी के कुत्ते से मत मिलना उसे कुछ भी नहीं आता .... 

10 टिप्‍पणियां:

  1. डॉग शो के बहाने!! आदमी नियत पता चलती है। :)
    सार्थक प्रस्तुति!!

    जवाब देंहटाएं
  2. डॉक्टर साहब! यह श्वान चित्र कथा भी मनोरंजक रही और सबसे मनोरंजक तो आपकी यह बात...
    पूरे राज्य के श्वान अपने-अपने स्वामियों के साथ आये.
    इसका अर्थ हुआ कि स्वामियों की प्रदर्शनी थी जिसे श्वानों ने आयोजित किया था.. और राज्य भर से श्वान अपने-अपने स्वामियों के साथ पधारे थे.. इसलिए पुरस्कार भी वही ले गए!! जय हो!! सोचा था स्माइली लगाऊंगा, मगर स्माइली के मामले में हमेशा गडबड हो जाती है कि कहाँ लगाना है!! जाने दीजिए!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हम तो आपका फुटुवा देखते ही इस्माइल करने लगते हैं....अलग से इस्माइल लगाने का का ज़रूरत है भइया जी !

      हटाएं
  3. कौशलेन्द्र जी ..
    आप ने गाँधी परिवार और मध्यप्रदेश के एक पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री की पूरी जेहादी पारिवारिक नस्ल का दर्शन करा दिया..
    वैसे ये श्वान मनोविज्ञान समझना कांग्रेसियों को खूब आता है..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कुछ श्वान-श्वानियां यूरोपीय नस्ल की भी थीं .....एक यूरोपीय नस्ल की कुतिया को इनाम भी मिला ...वह भी प्रथम. का करोगे तिवारी जी! ज़माना बडा बेढब है....

      हटाएं
  4. कैप्शंस सभी जोरदार।
    आप अकेले गये थे? आई मीन...:)

    जवाब देंहटाएं
  5. देख बिचारा आदमी, भूखा मरि मरि जाय,
    इससे तो कुत्ते भले, खीर मलाई खाय।

    जवाब देंहटाएं
  6. पिट्सबर्ग बैठे हुए झारखंड की इस श्वान प्रदर्शनी की सैर हो गयी! आभार!

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.