बुधवार, 29 नवंबर 2017

माओवादी नहीं चाहते बस्तर में रेल चले...

माओवादी नहीं चाहते कि जगदलपुर से रायपुर को जोड़ने वाली प्रस्तावित दल्लीराजहरा-जगदलपुर रेल लाइन का निर्माण हो इसलिए वे आये दिन हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ करके बाधा उत्पन्न करते रहते हैं । 25 नवम्बर 2017 को माओवादियों ने कोसरोंडा (ताड़ोकी) में रावघाट रेल परियोजना में कार्यरत ठेकेदार सहित अन्य छह श्रमिकों की पिटायी की फिर ठेकेदार के बेटे को अगवा कर अपने साथ ले गये जिसकी बाद में हत्या कर दी गयी ।
इस रेल लाइन का मुख्य उद्देश्य लोह अयस्क का परिवहन करना है, जनता को मिलने वाली सुविधा तो केवल बाय-प्रोडक्ट है । दल्ली राजहरा और बैलाडीला के पहाड़ों से लोह अयस्क समाप्त हो चुका है और अब सरकार की दृष्टि लगी है रावघाट के पहाड़ों पर । बस्तर का कुछ लोह अयस्क भिलाई स्पात संयंत्र जाता है और कुछ जापान । रावघाट से लोह अयस्क को भिलाई और जापान तक पहुँचाने के लिए जगदलपुर-दल्लीराजहरा रेल लाइन का निर्माण आवश्यक है जिसका जल-जंगल-जमीन पर आदिवासियों के हकऔर पर्यावरणके बहाने से माओवादियों द्वारा हिंसक विरोध किया जा रहा है । वास्तव में माओवादियों के विरोध का असली कारण यह नहीं है बल्कि अपने लाल-गलियारे को होने वाली क्षति है जो रेल लाइन के बन जाने से होने वाली है । बस्तर के माओवादियों में पड़ोसी प्रांतद्वय तेलंगाना और आन्ध्रप्रदेश के लोगों का वर्चस्व है, जिसका संचालन आन्ध्रप्रदेश के माओवादी संगठन की जनताना सरकारद्वारा किया जाता है ।
जगदलपुर से रावघाट होते हुये दल्ली राजहरा के मार्ग का पूरा क्षेत्र माओवादियों के कब्ज़े में पिछले कई दशकों से है । वर्तमान में यह क्षेत्र सड़कमार्ग से जुड़ा हुआ है जिस पर माओवादियों का पूरा नियंत्रण है । इस रेल लाइन के निर्माण से होने वाली यातायात और पुलिस की सुगमता माओवादी गतिविधियों के लिए बाधक है जिसे रोकने के लिए माओवादी आये दिन हिंसक घटनाएं कर श्रमिकों और ठेकेदारों में दहशत फैलाना चाहते हैं ।
माओआदियों का काल्पनिक लाल गलियारा नेपाल से प्रारम्भ होकर कर्नाटक तक विस्तृत है जो भारत के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों को शेष भारत से पृथक करने की योजना का एक भाग है । यहाँ यह ध्यातव्य है कि चीन शंघाई से ल्हासा होते हुए काठमांडू तक पहले ही सड़क मार्ग से जुड़ चुका है और इसी वर्ष, यानी 12 मई 2017 को चीन के राजदूत यू होंग एवं नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी ने काठमाण्डू में प्राचीन “ल्हासा-काठमांडू-पटना रेशम मार्ग” को पुनः प्रचलित करने के उद्देश्य से “वन बेल्ट वन रोड (OBOR)” योजना के एक अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किए हैं । ल्हासा से तिब्बत के दूसरे सबसे बड़े नगर शिगात्से तक 253 किमी. लम्बी रेल लाइन पहले ही निर्मित हो चुकी है जिसे अब केरुंग होते हुए नेपाल के रसुआगढ़ी तक ले जाने और फिर अगले चरण में काठमाण्डू से लुम्बिनी तक ले जाने की योजना है । नेपाल का कोदरी ही एक मात्र वह स्थान है जो नेपाल और चीन के मध्य सड़क मार्ग से आवागमन का माध्यम है । नेपाल का अर्निका राजमार्ग मेतारी पुल से होते हुये चीन के राष्ट्रीय राजमार्ग 318 को जोड़ता है ।
वास्तव में चीन पूर्वी-पश्चिमी और दक्षिणी एशिया से ही नहीं बल्कि अफ़्रीका और योरोप तक भी सड़क एवं रेल मार्ग से अपने व्यापारिक वर्चस्व को विस्तार देने की अतिमहत्वाकांक्षी योजना पर कई दशकों से काम कर रहा है ।

बस्तर में माओवादी जनताना सरकार एक अतिवादी संगठन है जो पिछले कई दशकों से लोकतांत्रिक सरकारों के लिए चुनौती बनी हुयी है । जिसका सीधा सा अर्थ यह हुआ कि जनताना सरकार ने स्वयं को एक समानांतर सरकार के रूप में स्थापित कर लेने में सफलता प्राप्त कर ली है जो उनके संगठन की दृढ़ता, व्यवस्था और युद्ध संचालन की दक्षता को प्रदर्शित करती है । अब प्रश्न यह उठता है कि कोई आतंकवादी संगठन एक समानांतर व्यवस्था निर्मित करने में सफल कैसे हो जाता है ? वे कौन लोग हैं जो इस संगठन की व्यवस्था का संचालन करते हैं और उन्हें भारी धनराशि निरंतर उपलब्ध करवाते रहते हैं ? इसी सन्दर्भ में यह प्रश्न भी प्रासंगिक है कि कोई बाबा या बाई स्वयम्भू भगवान या देवी बनकर कैसे एक विशाल साम्राज्य स्थापित कर लेता है और अपने भक्तों के साथ लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को ध्वस्त करने का दुस्साहस कर पाता है ?

पिछली कई शताब्दियों से हम असामाजिक और अराजक तत्वों से घिरे रहे हैं, उनकी भरमार हमारे चारों ओर है, कभी वे हमें राजनीति में दिखायी देते हैं, कभी व्यापार में, कभी धर्म-कर्म में, कभी विश्वविद्यालयों में तो कभी जनताना सरकार के रूप में ।


नेपाल के कादरी नगर को चीनी आधिपत्य वाले तिब्बत के झांग्मू नगर से जोड़ने वाला मितेरी पुल जिसके बायीं ओर है नेपाल और दाहिनी ओर चीन 

सोमवार, 13 नवंबर 2017

समग्र सफलता – यात्रा अभी शेष है...




 
कहाँ खोये हैं समग्र सफलता के सूत्र  

क्या है सफलता... उच्च शिक्षा ? उच्च पद ? सम्मान ? अच्छे संसाधन ? सम्पत्ति ? यदि यही सफलता है तो इन उपलब्धियों के बाद भी रात में नींद क्यों नहीं आती ? हाइपरटेंशन क्यों है ? हार्ट अटेक क्यों हुआ ? डायबिटीज़ टाइप टू क्यों हुआ ?
शायद हम मार्ग के पड़ावों को ही मंजिल समझ बैठे हैं... तब क्या है हमारी मंजिल जिसे हम पहचान नहीं पाये अभी तक ?
हमारी मंजिल है वह ज्ञान जो मन को निर्मल कर सके, वह कार्य जो आनन्ददायी हो, वह जीवन जो सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो, वह भोजन जो स्वास्थप्रद हो, वे इन्द्रियाँ जो जीवन के अंतिम क्षणों तक निर्दुष्ट बनी रहें, वे अनुभव जो दूसरों के लिये प्रेरणादायी हो सकें, वह समय जो प्रेम से अनुरक्त हो, वह शोध जो पर्यावरण अविरोधी और लोककल्याणकारी हो, वह कुटुम्ब जो पूरी धरती पर फैला हो ।
शाला में पहला चरण रखते ही बच्चों के सामने एक नया परिवेश होता है जो उसे कहीं से भी परिचित सा नहीं लगता, कानों में पड़ने वाले शब्दों की भाषा अपरिचित होती है, गीतों और कहानियों में किसी अनजान देश के दृश्य होते हैं जिनमें भारत सी साम्यता को खोजना पड़ता है । हमारे पाठ्यक्रम ऐसे नहीं हैं जो जीवनोपयोगी हों, हमें नैतिक दृष्टि से बलशाली बना सकें और हमारे राष्ट्रीय गौरव को प्रकाशित और हमें प्रेरित करते हों । इतिहास में पक्षपातपूर्ण, अधूरी और मिथ्या घटनायें हैं । शास्त्रों में प्रक्षिप्तांश डाल दिये गये हैं जिनके परिमार्जन के लिये कभी विचार भी नहीं किया जाता । हमारे विरुद्ध पश्चिम का छेड़ा सांस्कृतिक युद्ध अब हमने अपने हाथ में ले लिया है और हम अपने ही विरुद्ध युद्ध कर रहे हैं । विश्वविद्यालयीन छात्रों और अध्येताओं में भटकाव है । हम पहले से ही नारीमुक्ति जैसे विषयों में उलझे हुये थे अब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, राष्ट्रवाद और आज़ादी जैसे विषयों की परिभाषाओं में भी उलझ गये हैं । हमारी समस्या यह है कि हम समस्या को पहचानने का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं । मूल समस्या को हम समस्या मानना ही नहीं चाहते और निरंतर प्रयोग पर प्रयोग करते चले जा रहे हैं । जीर्ण-शीर्ण और लम्बी दरारों वाली लकड़ी की नाव पर बैठकर हम ज्ञान के अथाह सागर में उतर पड़े हैं ।

क्या है समग्रता

समग्रता के आयाम “स्व” तक ही सीमित नहीं हैं । “स्व” की समग्रता “सुखायु” दे सकती है “हितायु” नहीं । महर्षियों ने “हित आयु”, “अहित आयु”, “सुख आयु” और “दुःख आयु” भेद से मनुष्य के चार प्रकार के जीवनों का उल्लेख किया है जिनमें “हित आयु” को परमार्थकारी होने से समग्रता का प्रतीक माना गया है । प्राणिमात्र में अभेदकारी दृष्टि रखने वाली यह समग्रता स्वहित से अपकेन्द्रित हो कर लोकहित में व्याप्त हो जाती है । यह समग्रता भौगोलिक और धार्मिक सीमाओं से परे किसी पीड़ित को देखकर दुःखी हो जाती है । यह समग्रता विविध शासनतंत्रों की लोक-कल्याणकारी भावनाओं और आत्मानुशासन का सार है । यह समग्रता ही जैव विविधता और पर्यावरण को भी करुणा और प्रेम से देख पाती है ।         

कहाँ अटक गये हम, कहाँ भटक गये हम

अन्धानुकरण में अटक गये हैं और छोटी-छोटी उपलब्धियों के जंगल में भटक गये हैं हम । कबीर के पास किसी विश्वविद्यालय की उपाधि नहीं थी फिर भी वे विश्वविद्यालय के लिये उपाधि का एक विषय बन गये । आज जब हम अपने आसपास के शिक्षित समुदाय को देखते हैं तो वहाँ वह कुछ भी दिखायी नहीं देता जो दिखायी देना चाहिये बल्कि दिखायी देता है भटकाव, व्यग्रता, निराशा और घोर तमस । हम सब व्यापक स्तर पर वैचारिक और पारिवारिक शून्यता के शिकार हो गये हैं जिसके परिणामस्वरूप हमें समाज और राष्ट्र के हर क्षितिज पर शून्यता का सामना करना पड़ता है ।      
किसी भी चिकित्सालय में आने वाले रुग्णों में अनिद्रा, उच्चरक्तचाप, मनः अवसाद एवं अन्य कई प्रकार के मनोविकारों की संख्यात्मक वृद्धि एक चिंता का विषय है । शिक्षित लोग तो इन लक्षणों से और भी पीड़ित हो रहे हैं । बचपन में माँ ने सिखाया था – “येषां न विद्या न तपो न दानं, ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्मः । ते मर्त्यलोके भुवि भारभूताः, मनुष्य रूपेण मृगाश्चरंति ॥
बड़े हुये तो विद्या के पीछे दौड़ पड़े, विद्या से आगे की चीजों तक पहुँच ही नहीं सके । जैसे-जैसे विद्या का भार बढ़ा वैसे-वैसे अहंकार भी बढ़ता गया । विद्या मिली, ज्ञान नहीं मिला । तप किया ही नहीं तो दान का प्रश्न ही नहीं उठता । तप, दान और ज्ञान के अभाव में शील ने आने से मना कर दिया । गुणाधान की पात्रता विकसित नहीं कर सके और धर्म को कभी समझने की आवश्यकता ही नहीं समझी । जीवन के कई युग व्यतीत करने के बाद प्रतीत हुआ कि जिसे लेकर हम भागे जा रहे हैं वह तो बहुत भारी है । इस बोझ को ढो कर यात्रा पूरी नहीं की जा सकेगी ।
विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक की यात्रा में उपाधियों के ढेर लगते गये । बोझ बढ़ता गया । जीवन भारी होता गया । जीवन भारी हुआ तो इस भारीपन से मुक्त होने के लिये धन की ओर दौड़ पड़े । धन से जो क्रय किया जा सकता था वह सब क्रय कर लिया... बोझ और बढ़ गया । मन जब लघुता के लिये व्यथित होने लगा तो समझ में आया कि हम तो विद्या में ही उलझे रह गये थे, उससे आगे तो बढ़े ही नहीं... मन निर्मल होता कैसे !
विद्या पाकर अन्दर की मलिनता और भी उत्प्रेरित और कठोर हो गयी । मलिनता – मन में, विद्यालयों में, पाठ्यक्रमों में, योग्यता के मूल्यांकन में, प्रवेश परीक्षाओं में, शासकीय सेवाओं में, योजनाओं में, उनके क्रियान्वयन में ...और उस उपार्जित धन में भी जो अधर्मपूर्वक अर्जित किया गया । विद्या भूलभुलैय्या हो गयी । उच्चाधिकारी घृणित कार्यों में लिप्त होने लगे । संत असंतत्व में लीन होने लगे । मार्गदर्शक स्वयं ही दिशाविहीन होने लगे... समाज बिखरता चला गया और अब देश भी टूटने की कगार पर आ खड़ा हुआ है ।
विद्या से शिल्प नैपुण्यता तो मिल सकती है किंतु बन्धनों से मुक्ति नहीं, तब यह कैसी विद्या है जिसके पीछे दौड़ते जा रहे हैं हम ? दुर्भाग्य से ऋषियों की चेतावनी पर हमने कभी विचार ही नहीं किया –
तत्कर्म यन्न बन्धाय सा विद्या या विमुक्तये।
आयासायापरं कर्म विद्यऽन्या शिल्पनैपुणम्॥१-१९-४१॥
–श्रीविष्णुपुराणे प्रथमस्कन्धे एकोनविंशोऽध्यायः

        इस मलिनता को दूर करने का अभियान हमें स्वयं से और अपने परिवार से प्रारम्भ करना होगा, संतति के लिये यज्ञ करना होगा, माँ को ‘माँ’ बनना होगा, पिता को ‘पिता’ बनना होगा । संस्कारों का बीजारोपण घर से करना होगा जो माँ के दूध से सींचा जायेगा, पिता की गोद में पाला जायेगा, दादी और दादा के स्नेह से पुष्पित होगा । संयुक्त परिवारों की परम्परा को पुनर्स्थापित करना होगा ।
दुर्भाग्य से हमने समानता का ऐसा स्वप्न देखा जिसमें स्त्री को पुरुष और पुरुष को स्त्री के दायित्व निभाने की स्वतंत्रता में ही जीवन की सार्थकता प्रतीत होने लगी । संयुक्त परिवारों की संरचना टूटने लगी, बच्चों को श्रमजीवी सेवकों की गोद मिली और सहज प्रेम एवं संस्कारों की गौरवशाली परम्परा स्वप्न बन कर रह गयी । इस मकड़जाल में उलझे समाज को विकल्प चाहिये तो विकल्प में वसुधा को कुटुम्ब स्वीकारना होगा । सेवानिवृत्त लोगों को अपने नगर में अध्ययन के लिये आने वाले विद्यालयीन और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को गोद लेना होगा । एक नया गुरुकुल विकसित करना होगा । ध्यान रखिये, चीन का उदाहरण हमारे सामने है । चीन पश्चिम का अनुसरण नहीं करता । हमें भी अपना पथ स्वयं निर्मित करना होगा ।
  
 विद्या हेतु पात्रता का निर्धारण 
यस्य नास्ति स्वयं प्रज्ञा शास्त्रं तस्य करोति किम्।
लोचनाभ्यां विहीनस्य दर्पणः किं करिष्यति॥
       
हमारी सुबह समाचार पत्रों से होती है जिनमें लिखा होता है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के सचिव स्तर का कोई उच्च अधिकारी किसी अपराध में पकड़ा गया, सेतु निर्माण में इंजीनियर ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया जिससे निर्माण के दो माह बाद ही पुल गिर गया और कई लोगों की मृत्यु हो गयी, सर्जन ने किसी ग़रीब की किडनी निकाल कर बेच दी, शिक्षक अपने विद्यालय की एक छात्रा के साथ मुँह काला करते हुये पकड़ा गया या ऐसी ही अन्य सूचनायें... । हम सब ऐसी नकारात्मक सूचनाओं के अभ्यस्त हो चुके हैं । हमें इन घटनाओं का विश्लेषण करना होगा । उच्च शिक्षित व्यक्ति इतना ज्ञानशून्य, विवेकशून्य क्यों है ? वह क्या है जो उच्च शिक्षा भी हमें दे नहीं सकी ?        
        हमारे पास वेद हैं, शास्त्र हैं, सूचनाओं से परिपूर्ण पुस्तकें हैं, कच्ची-पक्की सूचनाओं से भरे अंतर्जाल हैं... और इन सबको अच्छी तरह, बड़े जतन से अपने सिर पर लादे चले जा रहे हैं हम... उस दिशा में चले जा रहे हैं जहाँ भ्रष्ट आचरण के विशाल विवर बने हुये हैं जो ब्रह्माण्ड के कृष्ण-विवर की तरह अद्भुत आकर्षण से युक्त हैं, जहाँ समा जाती हैं शास्त्रों की सारी सूचनायें और निरर्थक हो जाती है विद्या ।
प्रज्ञा के अभाव में शास्त्र भी निरर्थक हो जाते हैं । प्रज्ञा वह अंतर्चेतना है जिसे विद्या से प्रखर तो किया जा सकता है किंतु उत्पन्न नहीं किया जा सकता । विद्या का सच्चा अधिकारी तो प्रज्ञावान ही होता है । हर कोई विद्या का पात्र नहीं होता । कैसे निर्धारित हो यह पात्रता ? समाधान के लिये हमें गुरुकुल-युग में झाँक कर देखना होगा । 
उच्च शिक्षा के लिये आने वाले आवेदकों की पात्रता का निर्धारण जिस प्रवेश परीक्षा के द्वारा किया जा रहा है वह तो पिछली परीक्षाओं की ही पुनरावृत्ति है, उसमें नवीनता क्या जो आगे की शिक्षा के लिये पात्रता का निर्धारण कर सके ? यह कैसे निर्धारित हो कि कोई व्यक्ति न्यूक्लियर पॉवर की विद्या प्राप्त करने के बाद उसका दुरुपयोग नहीं करेगा ? विद्या के नाम पर बांटी जा रही सूचनाओं से नैतिक चरित्र सुदृढ़ नहीं होता । गम्भीर प्रकृति की विद्या देने से पूर्व क्या हमें विद्यार्थी के चरित्र का मूल्यांकन नहीं करना चाहिये ? विद्या के लिये गुरुकुल युगीन चारित्रिक पात्रता के मूल्यांकन की परम्परा समाप्त कर दी गयी । गम्भीर एवं संवेदनशील प्रकृति की तकनीकी सूचनायें रिस कर शत्रुओं के पास पहुँचने की सम्भावनायें बढ़ गयीं, अधिकारी अवैध धनोपार्जन में लग गये और शिक्षक अपनी छात्राओं के साथ मुँह काला करने लगे । ऐसे आचार्यों के सिखाये जीवन आदर्श विद्यार्थियों के लिये कितने आचरणीय होते हैं? क्या ये आचार्य गुरु की आदर्श गरिमा का लेश भी स्पर्श कर पा रहे हैं ? “रविसन्निधिमात्रेण सूर्यकान्ता प्रकाशयेत् । गुरुसन्निधिमात्रेण शिष्यज्ञानं प्रकाशयेत्” ॥ हमारा समाज इन मात्र सूचना-प्रदाता रह गये गुरुओं से क्या आशा कर सकता है !

आधुनिक शोध कितने उपयोगी 

भारत में वैज्ञानिक शोधों को लेकर हम बहुत अवैज्ञानिक होते जा रहे हैं । शोध के उद्देश्य, उसकी विधियाँ और उसकी दिशा पर जो चिंतन होना चाहिये था वह नहीं हो सका । इसके परिणामस्वरूप हमारा सम्यक विकास तो प्रभावित हुआ ही पर्यावरण भी गम्भीररूप से क्षतिग्रस्त होता जा रहा है । बाजार अनावश्यक वस्तुओं से पटे पड़े हैं जिनकी जीवन के लिये कोई उपयोगिता नहीं है बल्कि वे हमारे स्वास्थ्य को भी गम्भीररूप से प्रभावित कर रहे हैं । जेनेटिकली मोडीफ़ाइड कृषि उत्पादों की आँधी सी चल पड़ी है जिसने किसानों से उनकी स्वतंत्रता छीन ली है और वे बीजों के लिये बीज उत्पादक उद्योगों पर आश्रित हो गये हैं । जेनेटिकली मोडीफ़ाइड बीजों की फसल से उत्पन्न बीज अगली फसल के लिये अनुपयोगी होते हैं । किसानों को हर बार नये बीज लेने पड़ते हैं । यह बात अच्छी तरह समझनी होगी कि जो बीज अगली फसल नहीं दे सकते ऐसे अनाजों और फलों के सेवन से हम कितने स्वस्थ्य रह सकेंगे ?  
शोध के उद्देश्य लोकजीवन के नैतिक उन्नयन और आनन्द से रहित हैं । वहाँ परिमाणात्मक प्रतिस्पर्धा है जिसमें गुणात्मकता पर ध्यान नहीं दिया जाता । शोधों के लक्ष्य औद्योगिक उत्पादकता से प्रभावित हो रहे हैं । रिफ़ाइण्ड तेलों, सौन्दर्य प्रसाधनों और हानिकारक एवं अनावश्यक औषधियों की बाजार में भरमार है जो हमें केवल रुग्ण ही बना रही हैं । विश्वविद्यालयीन शिक्षा जीवन के प्रति उदासीन है, उच्च शिक्षित लोगों को भी न तो जीवन शैली के बारे में कुछ ज्ञात है और न जीवन मूल्यों के बारे में । तब यह दायित्व किसका है जो लोगों को जीवनोन्मुख बना सके ? इस प्रश्न का उत्तर हम सब जानते हैं, किंतु मान नहीं पाते उसे । मानने के लिये हमें अपनी आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत करना होगा ।  

आध्यात्मिक चेतना के जागरण की आवश्यकता  

        अठारहवीं शताब्दी के प्रारम्भ में औद्योगिक क्रांति के साथ जब दुनिया ने एक नये युग में प्रवेश किया तो लोगों को लगा था कि अब यह धरती परीकथाओं में वर्णित स्वर्ग जैसी सुखद हो जायेगी । इस युग में अचम्भित कर देने वाली बड़ी-बड़ी मशीनें थीं, नये-नये आविष्कार थे, वैज्ञानिक चमत्कार थे और समय एवं दिशा को जीतने के होड़ थी । पूँजी, कच्चामाल और बाज़ार केन्द्रित औद्योगिक क्रांति ने लोगों के चिंतन और जीवन को बदल दिया । लोग नये मूल्यों और नयी मान्यताओं के साथ नये तरीके से दुनिया का विकास कर रहे थे । भारत में गुरुकुल समाप्त हो गये और योरोपीय पद्धति की शिक्षा ने अपने जड़ें भारत में भी दृढ़ता से जमा लीं । द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद भारत में भी औद्योगिक क्रांति की हवा चली जिसमें भारतीय मूल्य तिनकों की तरह उड़ गये और रह गयी एक निष्ठुर यांत्रिक गतिविधि । आज भारत के पास बहुत कुछ है किंतु वह नहीं है जो कभी उसका अपना हुआ करता था । शिक्षा है किंतु मानवीय मूल्य नहीं हैं, विकास है किंतु संवेदना नहीं है, संपत्ति है किंतु नीति नहीं है, संपन्नता है किंतु प्रसन्नता नहीं है । हम भटके हुये हैं, दिशाहीन यात्रा कर रहे हैं क्योंकि अब हम अपनी समस्याओं को पहचानने में भी अक्षम हो गये हैं, यही कारण है कि समाधान हमसे बहुत दूर है । हम एक जीर्ण-शीर्ण और दरारों वाली नाव से समुद्री यात्रा करने के लिये निकल पड़े हैं । प्रतिभा पलायन हमारी दुर्बल नीतियों का प्रत्यक्ष परिणाम है । लोकनायक जयप्रकाश जी जिस युवा शक्ति को लेकर समग्र क्रांति करना चाहते थे वह सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना के अभाव में भटकती चली गयी । भारत के उत्कृष्ट जीवन मूल्यों को पुनः पाने के लिये हमें अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को जगाना ही होगा, समग्र विकास तभी सम्भव हो सकेगा ।   

गुरुवार, 9 नवंबर 2017

रूसी साम्यवादी क्रांति के एक सौ वर्ष पूरे होने पर बस्तर में ज़श्न का हुक्म



उत्तर बस्तर के गोंडरी गाँव में 7 नवम्बर से 13 नवम्बर तक “रूसी साम्यवादी क्रांति समारोह” आयोजित किये जाने के हुक्म से स्थानीय ग्रामीण ज़श्न की जगह दहशत में डूब गये हैं । रूसी बोल्शेविक क्रांति के एक सौ साल पूरे होने पर बस्तर के माओवादियों द्वारा यह हुक्म ज़ारी किया गया है । मज़े की बात यह है कि अक्टूबर क्रांति के नाम से चर्चित रूस की बोल्शेविक क्रांति जिस 25 अक्टूबर 1917 को हुयी थी उस दिन वास्तव में ग्रेगोरियन कैलेण्डर के अनुसार नवम्बर माह की 7 तारीख़ थी । क्रांति के बाद ब्लादिमीर लेनिन ने जूलियस सीज़र द्वारा प्रारम्भ किये गये जूलियन कैलेंडर को भी रूस से निकाल दिया ।
सर्वहारा के मसीहा ब्लादिमीर लेनिन ने श्रम सुधार के नाम पर तत्कालीन रूस में तीस हजार गुलाग कैम्प खोले थे जहाँ बन्दी श्रमिकों को प्रतिदिन चौदह घण्टे काम करना होता था । लेनिन के बाद सर्वहारा के मुक्तिदाता ज़ोसेफ़ स्टालिन ने गुलाग शिविरों को बलात् श्रम शिविरों में प्रोन्नत कर दिया जो शीघ्र ही यातना, भुखमरी और हत्या शिविरों के लिए कुख्यात हो गए ।
सर्वहारा की साम्यवादी क्रांति के स्वप्न 26 दिसम्बर 1991 को टुकड़े-टुकड़े हो गये जब यू.एस.एस.आर. के15 टुकड़े हो गये । बस्तर के माओवादिओं को अक्टूबर क्रांति याद है किंतु उन्हें 26 दिसम्बर के सोवियत विघटन की याद नहीं है । बोल्शेविक क्रांति के बाद स्थापित साम्यवादी शासन सौ वर्ष भी पूरे नहीं कर सका ।

सोवियत रूस के गुलाग श्रमिक शिविर... अर्थात् एक शातिराना झूठ । Gulag एक संक्षिप्त नाम है Glavnoe Upravlenie Ispravitel’no-trudovykh Lagerei का जिसका अर्थ है “main administration of corrective labor camps.” किंतु इन शिविरों में कैदी होते थे जिनसे बलपूर्वक श्रम कार्य लिया जाता था ।

सोवियत रूस के तथाकथित गुलाग (श्रमिक सुधार शिविरों) में लेनिन और स्टालिन के राजनीतिक विरोधी और उनके समर्थक होते थे जो कैदी के रूप में वहाँ लाये जाते थे और उनसे प्रतिदिन 14 घण्टे काम करवाया जाता था । उन्हें तौलकर निर्धारित मात्रा में भोजन दिया जाता था, यानी 3-4 लोगों के एक परिवार के लिए मात्र 140 ग्राम ब्रेड । स्त्री और पुरुष एक ही बैरेक में रखे जाते थे, साम्यवादी समानता के लिए ऐसा करना अनिवार्य है ।   
उल्लेखनीय है कि लेनिन और स्टालिन ने अपने प्रबल राजनीतिक विरोधियों को, जिनमें शिक्षक, वैज्ञानिक या उन जैसे अन्य बुद्धिजीवी हुआ करते थे, धारा 38 के अंतर्गत गिरफ़्तार करने के बाद बिना कोर्ट ट्रायल के गोली मार देने की परम्परा डाली जो साम्यवादी सिद्धांतों के क्रियान्वयन के लिए एक आवश्यक अनुष्ठान है । इन दोनों महान साम्यवादी नेताओं के नाम रूस की तीन करोड़ आबादी की हत्या कर देने के पुण्य का श्रेय भी है । 


गुलाग में कैदी