रविवार, 7 जुलाई 2019

मृदाजल


सोये थे जलकण  
लिपटकर
मृदा के कणों से
ओढ़कर चादर  
हवा के नन्हें कणों की ।
धरती
हो गयी थी उर्वरा
पाकर इन कणों को ।
छू देता सूरज
जब-जब इन्हें
चहक उठते बीज
माटी में सोये पड़े जो,  
भर जाती कोख तब
माँ धरती की
कर देने बाँझ जिसे
अड़ गये हो तुम
लगा कर संयत्र
चुरा रहे जलकण
छीन रहे अधिकार
जंगल के जीवन का ।

मर जायेगा जंगल
तड़पकर प्यास से जिस दिन
बनाओगे जीवन तब
जिस कारखाने में
उसे तो लगाया ही नहीं
आज तक तुमने कहीं
और तुम कहते हो
कि कर लिया है बहुत
तुमने विकास ।
हाँ! सचमुच
कर लिया है बहुत
तुमने विकास
जीवन के मूल्य पर
किंतु
तुम्हें क्या
तुम तो चल दोगे
बनाकर धरती को बाँझ
किसी अन्य ग्रह पर
बनाने
उसे भी बाँझ
करते हुये ऐसा ही विकास ।   

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर सार्थक सृजन...स्वार्थी मनुष्य काश कि समझ पाता स्वयं के विनाश की ओर प्रगति पर है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद श्वेता जी! हिंदी में इस तरह के तकनीकी विषयों पर साहित्य लेखन प्रायः नहीं हो रहा है । हमारा छोटा सा प्रयास है इस दिशा में । पढ़ने के लिये आभार !

      हटाएं

टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.