मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

कोरोना में जीसस की भूमिका और आयुर्वेद

३० मार्च २०२१, ऑप इंडिया http://www.opindia.in में प्रकाशित समाचार के अनुसार इण्डियन मेडिकल कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर जॉन रोज़ ऑस्टिन जयलाल का मोदी पर आरोप है कि “मोदी सरकार आयुर्वेद में इसलिए विश्वास रखती है क्योंकि उनके सांस्कृतिक मूल्य और आस्था हिन्दुत्व में हैं । आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग इत्यादि की जड़ें संस्कृत में हैं जो हिन्दुत्व की भाषा है । सरकार आयुर्वेद के माध्यम से लोगों के दिल-ओ-दिमाग में संस्कृत भाषा को घुसाना चाहती है” । “हिन्दुओं में कई देवता होते हैं इसलिये उन्हें अब जीसस और मोहम्मद को ईश्वर मान लेना चाहिये । हर ईसाई का यह कर्तव्य है कि वह बाइबिल का संदेश सभी तक पहुँचाये” ।

आई.एम.ए. के अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा था कि वे “आज जो भी हैं वह जीसस क्राइस्ट का गिफ़्ट है और कल जो होंगे वे भी उनके ही गिफ्ट होंगे”।

क्रिश्चियन टुडेके एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि महामारी के बावज़ूद ईसाई मज़हब आगे बढ़ रहा है

कोरोना काल में उन्होंने जीसस को क्रेडिट देते हुये बताया कि कि लोग उनकी कृपा से ही सुरक्षित हैं और इस महामारी में उन्होंने ही अभी की रक्षा की है । कन्याकुमारी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के प्रोफ़ेसर ऑस्टिन जयलाल भारत में चिकित्सा के माध्यम से ईसाई धर्म को प्रचारित करना चाहते हैं, समय-समय पर उनके भाषणों और साक्षात्कारों के कुछ अंश ध्यान देने योग्य हैं –

“...मैं चाहता हूँ कि आई.एम.ए. जीसस क्राइस्ट के प्यार को साझा करे और सभी को भरोसा दिलाये कि जीसस ही व्यक्तिगत रूप से रक्षा करने वाले हैं“।

 “... चर्चों और ईसाई दयाभाव के कारण ही विश्व में पिछली कई महामारियों और रोगों का इलाज आया”।

सारांश यह है कि आयुर्वेद की जड़ें संस्कृत भाषा और सांस्कृतिक मूल्य हिन्दू आस्था जुड़ी हुयी हैं जो जयलाल को पसंद नहीं है। इसीलिये प्रोफ़ेसर जयलाल ऑस्टिन बाबा रामदेव और आयुर्वेद को अपनी विकृत मानसिकता के वायरस से संक्रमित करने के लिये पीछे बिना हाथ धोए पड़ गये ।

आयुर्वेद की जड़ें, संस्कृति, संस्कृत भाषा, देवी-देवता, हिन्दुत्व, जीसस की कृपा, कोरोना से सुरक्षा ...आदि के सम्बंध में बाबा ऑस्टिन जयलाल के वक्तव्यों को “आपत्तिजनक विज्ञापन (प्रचार-प्रसार) अधिनियम १९५४” के अंतर्गत अपराध नहीं माना जा सकता, यद्यपि-किंतु-परंतु-तथापि... मी लॉर्ड की कृपा है कि डॉक्टर ऑस्टिन जयलाल “...हंस चुनेगा दाना-तिनका कौआ मोती खायेगा...” वाला सुख प्राप्त कर रहे हैं और बाबा रामदेव चार बार क्षमायाचना करने के बाद भी क्षमा का लाभ प्राप्त कर पाने से वंचित हैं ।  

भ्रामक विज्ञापन और बाबा रणछोड़ दास

(औषधि और जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम १९५४ के संदर्भ में) 

भ्रामक विज्ञापन प्रकाशन के आरोप पर बाबा रामदेव ने पहले तो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर हुंकार भरी जिससे आयुर्वेद को वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति मानने वाले लोग उत्साहित हो गये पर बाबा अपनी हुंकार पर दृढ़ नहीं रह सके और एक-दो बार नहीं बल्कि चार बार क्षमा याचना करने के बाद भी न्यायालय से उन्हें मुक्ति नहीं मिल पा रही है। कुछ वर्ष पहले भी बाबा एक जन आंदोलन में पुलिस से बचने के लिए महिला का सलवार कुर्ता पहनकर भाग चुके हैं। बाबा के चिंतन और आचरण में दृढ़ता का अभाव लोगों को निराश करता है।

बाबा अपनी औषधियों को प्रामाणिक और शोध-आधारित बताते रहे हैं। उनके दावों और क्षमायाचना के बीच कोई तालमेल दिखायी नहीं देता। क्या यह औद्योगिक प्रतिस्पर्धा के दबाव का परिणाम है या सचमुच आयुर्वेदिक औषधियाँ प्रमाण और शोध-आधारित नहीं हुआ करतीं?

पहले हम उस अधिनियम के बारे में चर्चा करना चाहते हैं जिसके अंतर्गत बाबा रामदेव अपयश के भागी हो चुके हैं । आज से ६८ वर्ष पहले   जम्मू-कश्मीर को छोड़कर शेष भारत के लिये “ड्रग्स एण्ड मैजिक रेमेडीज़ अधिनियम १९५४” को चिकित्सा व्यवसाय में लागू किया गया था जिसके अनुसार कथित औषधियों का विज्ञापन निषिद्ध घोषित कर दिया गया । लगभग सात दशक व्यतीत हो जाने के बाद भी इस अधिनियम में किसी परिवर्तन का न किया जाना इस बात का प्रमाण है कि इन सात दशकों में विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों में कोई शोध या उन्नति नहीं हो सकी और चिकित्सा जगत को चिकित्सा के लिये कई अनुमानों, कल्पनाओं और विरोधाभासों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। यदि सर्वोच्च न्यायालय ऐसा मानता है तो यह बहुत गम्भीर और चिंतनीय स्थिति है क्योंकि इस बीच शोध कार्यों पर अंधाधुंध पैसा व्यय किया जाता रहा है और उनके परिणामों पर मीलॉर्ड ने विचार करना भी उचित नहीं समझा ।      

इस अधिनियम के अनुसार ५४ प्रकार के प्रतिबंधित रोग, विकार या स्थितियों के नाम इस प्रकार हैं

अपेंडिसाइटिस, धमनीकाठिन्य, अंधापन, रक्तविषाक्तता, ब्राइट्स रोग (नेफ़्राइटिस) या यूरेमिया, कैंसर, मोतियाबिंद, बहरापन, मधुमेह, मस्तिष्क के रोग एवं विकार, ऑप्टिकल प्रणाली के रोग और विकार, गर्भाशय के रोग एवं विकार, मासिक धर्म प्रवाह के विकार, तंत्रिकातंत्र के विकार, प्रोस्टेटिक ग्रंथि के विकार, जलोदर, मिर्गी, स्त्री रोग, बुख़ार, फ़िट्स, महिलावक्ष का रूप और संरचना, पित्ताशय की पथरी, गुर्दे की पथरी, मूत्राशय की पथरी, गैंग्रीन, ग्लूकोमा, धेघा, हृदय रोग, उच्च एवं निम्न रक्तचाप, हाइड्रोसील, हिस्टीरिया, शिशु पक्षाघात, पागलपन, कुष्ठ रोग, ल्यूकोडर्मा, लॉक जॉ, लोकोमोटर गतिभंग, ल्यूपस, तंत्रिका सम्बंधी दुर्बलता, मोटापा, पक्षाघात, प्लेग, प्ल्यूरिसी, न्यूमोनिया, गठिया, फ़्रैक्चर, यौन नपुंसकता, चेचक, व्यक्तियों की ऊँचाई, महिलाओं में बाँझपन, ट्रैकोमा, क्षय रोग, ट्यूमर, टाइफ़ाइड, जठरांत्र के अल्सर, यौन रोग (सिफलिस, गोनोरिया, सॉफ़्ट शैकर, वेनेरियल ग्रेन्युलोमा, और लिम्फो ग्रेन्यूलोमा) सम्मिलित हैं । इन व्याधियों/स्थितियों पर वैज्ञानिक दृष्टि से प्रकाश डालने के लिए पृथक से शीघ्र ही एक आलेख के लिये कृपया प्रतीक्षा करें।

औषधि और जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम संख्या २१(१९५४) के कुछ अंश इस प्रकार हैं –

२ए विज्ञापन में कोई भी नोटिस, परिपत्र, लेबल, रैपर, या अन्य अभिलेख और मौखिक रूप से प्रकाश या धुआँ उत्पन्न करने या प्रसारित करने के लिये किसी भी माध्यम से की गयी कोई भी घोषणा सम्मिलित है ।

(नींद लाने के लिये मॉर्टिन वालों का विज्ञापन चमत्कार से मुक्त है?)

2 सी - जादुई उपचार में सम्मिलित हैं- ताबीज़, मंत्र, कवच किसी भी प्रकार का कोई अन्य आकर्षण जिसमें मनुष्यों या पशुओं में किसी भी रोग के निदान, चिकित्सा, शमन या उपचार या रोकथाम या प्रभावित करने के लिए चमत्कारी शक्तियाँ होने का आरोप लगाया गया है या किसी भी तरह से मनुष्यों या पशुओं के शरीर की संरचना या किसी जैविक कार्य को प्रभावित करने का दावा करना ।

            (रेल के डिब्बे, शौचालय और सार्वजनिक मूत्रालय में चिपके बाबा शेखानी रहमत उल्ला के बाँझपन, प्यार में निराश, खोया प्रेम पाने, मुकदमा जीतने आदि के लिये भभूत और ताबीज के विज्ञापनों पर इस अधिनियम की धारा के अंतर्गत विचार करने के लिये मीलॉर्ड के पास समय नहीं है)

3- प्रतिबंधित विज्ञापन

ए- महिलाओं में गर्भपात की रोकथाम, या महिलाओं में गर्भधारण की रोकथाम; या

बी यौन सुख के लिए मनुष्य की क्षमता का रखरखाव या सुधार; या

सी- महिलाओं में मासिक धर्म सम्बंधी विकार का सुधार; या

डी अनुसूची में निर्दिष्ट किसी रोग, विकार या स्थिति या किसी अन्य रोग, विकार या स्थिति का निदान, चिकित्सा, शमन, उपचार या रोकथाम, जो इस अधिनियम के तहत बनाये गये नियमों में निर्दिष्ट किया जा सकता है ।                                                                                                      

अधिनियम के अनुसार चौव्वन विशिष्ट चिकित्सा स्थितियों के उपचार और इलाज के लिये लक्षित औषधियों का प्रचार स्पष्टरूप से वर्जित घोषित किया गया है किंतु सन् उन्नीस सौ चौव्वन से अब तक देश भर में न जाने कितने फ़र्टिलिटी सेंटर्स खुल चुके हैं जिन पर मीलॉर्ड ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया, साथ ही महिलाओं में मासिक धर्म की समस्या को मीलॉर्ड आज भी अचिकित्स्य मानते हैं? चौव्वन व्याधियों में से अधिकांश तो ऐसी हैं जिनका उपचार बंद कर दिया जाय तो हाहाकार मच जायेगा । किसी न किसी मीलॉर्ड जी और उनकी पत्नी जी को कभी न कभी इन चौव्वन में से कोई न कोई व्याधि तो हुयी ही होगी, मीलॉर्ड ने अधिनियम के अंतर्गत पत्नी जी की चिकित्सा नहीं करवायी होगी न! मीलॉर्ड जी को उनके चिंतन और ज्ञान के व्यावहारिक उपयोग के लिये शुभकामनायें!   

शनिवार, 27 अप्रैल 2024

क्या मोदी चुनाव जीतने के बाद निजी सम्पत्ति छीन लेंगे

 

निजी और सामुदायिक सम्पत्ति

 

क्या सामुदायिक हितों के लिए व्यक्तिगत सम्पत्ति से आर्थिक संसाधन जुटाया जाना न्यायसंगत होगा?

कांग्रेस के सैम पित्रोदा सामुदायिक हितों के लिये विरासत में प्राप्त सम्पत्ति पर चालीस प्रतिशत तक टैक्स लिये जाने के पक्ष में हैं ।

निजी और सामुदायिक सम्पत्ति को लेकर सैम पित्रोदा के वक्तव्य और सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे सत्ताइस साल पुराने एक प्रकरण में चल रही सुनवायी के साथ ही देश में एक सैद्धांतिक विमर्श प्रारम्भ हो गया है जो वामपंथी और दक्षिणपंथी सिद्धांतों के एक महत्वपूर्ण विषय को पुनः रेखांकित करने वाला सिद्ध हो सकता है ।

उत्तर प्रदेश के बिलासपुर निवासी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार शर्मा इस विमर्श को आगे बढ़ाते हुये प्रश्न करते हैं – क्या निजी सम्पत्तियों को सामुदायिक सम्पत्ति माना जा सकता है?”

विज्ञान के छात्र रहे एक अन्य मित्र जल से भाप और भाप से जल में होने वाले रूपांतरणों का स्मरण दिलाते हुये एक और प्रश्न करते हैं – “क्या सामुदायिक सम्पत्तियों को निजी सम्पत्ति माना जा सकता है? कम से कम रेलवे के इस सरकारी विज्ञापन – रेल आपकी सम्पत्ति है”, से तो यही ध्वनि निकलती है।“

सम्पत्ति के अधिकार को लेकर आदिकाल से दुनिया भर में साम्यवाद, समाजवाद, पूँजीवाद और जिसकी लाठी उसकी भैंस वाले लाठीवाद जैसे कई “वाद” व्यावहारिक रूप में प्रचलित रहे हैं जिनके कारण रक्तसंघर्ष और बड़ी-बड़ी क्रांतियाँ भी होती रही हैं । बोल्शेविक क्रांति के बाद सोवियत रूस की साम्यवादी सरकार ने निजी सम्पत्तियों को लगभग समाप्त ही कर दिया जिसका तात्कालिक परिणाम यह हुआ कि एक वर्ष के भीतर ही सोवियत रूस के उत्पादन में भयानक गिरावट आयी और आधुनिक उन्नत संसाधनों के बाद भी रूस आर्थिक दृष्टि से जर्जर होने लगा । दूसरा दूरगामी परिणाम 26 दिसम्बर 1991 में सोवियत रूस के विघटन के रूप में सामने आया और पंद्रह पूर्व गणतंत्रों को स्वतंत्र देश मान लिया गया । इसका एक अन्य वर्तमान परिणाम यूक्रेन-रूस युद्ध के रूप में पूरी दुनिया आज भी देख रही है ।

निजी और सामुदायिक सम्पत्तियों के अधिकार को लेकर हमें सामाजिक और राजनैतिक पृष्ठभूमियों के भी कई बिंदुओं को ध्यान में रखना होगा –

1-    पश्चिमी देशों सहित दुनिया भर में राजाओं के सैद्धांतिक और नैतिक मूल्यों में हुये निरंतर पतन से वर्गसंघर्ष और फिर क्रांतियाँ फलीभूत होती रही हैं।

2-    एक-दूसरे का शोषण करना एक मानवीय दुर्बलता रही है। शोषक और शोषित व्यक्तियों की स्थितियों और सोच में समयानुसार उलट-फेर होता रहा है जिसके परिणामस्वरूप शोषक और शोषित व्यक्ति कभी स्थायी नहीं होते। एक ही व्यक्ति अपने जीवन में कभी शोषक तो कभी शोषित भी हो सकता है।

3-    भारतीय संविधान, भारत में रहने वाले हर देशी-विदेशी व्यक्ति को निजी सम्पत्ति रखने का अधिकार देता है किंतु उसी स्वतंत्र भारत में राजतंत्रात्मक जमींदारी प्रथा को समाप्त करने के लिये ज़मींदारी उन्मूलन एक्ट भी बनाया गया।

4-    प्राकृतिक और निजी संसाधनों एवं उनपर स्वामित्व के अधिकार को लेकर दुनिया भर में व्याख्यायें की जाती रही हैं।

5-    स्वामित्व और उपभोग के अधिकारों को पृथक-पृथक समझा जाना चाहिये। उपभोग के अधिकार को स्वामित्व के अधिकार में नहीं बदला जाना चाहिये जबकि 12 वर्ष तक कब्जे वाली सम्पत्ति के स्वामित्व का न्यायिक अधिकार उपभोक्ता को दे दिया गया है।

6-    सामुदायिक और स्व-उपार्जित सम्पत्तियों के बीच की सूक्ष्म विभाजन रेखा को स्पष्ट करते समय शब्दजाल की कूटता से बचना होगा।

7-    कोई व्यक्ति स्व-उपार्जन के माध्यम से ही प्राकृतिक संसाधन को निजी संसाधन बना सकता है किंतु पैतृक सम्पत्ति के निजी अधिकार को समाप्त करना व्यवहारविरुद्ध एवं प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध होगा।

8-    लोकहित के उद्देश्य से पर्सनल और कम्यूनल प्रॉपर्टी के बीच संतुलन बनाये रखना राजसत्ताओं का नैतिक दायित्व है किंतु सारे प्रकरणों में भू-अधिग्रहण कानून (लैंड एक्वेजीशन एक्ट) की मनमानी व्याख्या या क्रियान्वयन नहीं किया जा सकता।

9-    किसी आदर्श न्यायाधीश को राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक पूर्वाग्रह जैसी मानवीय दुर्बलताओं से पूरी तरह मुक्त होना चाहिये किंतु सामान्यतः ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जिसके कारण उनके निर्णयों में शुचिता का पालन नहीं हो पाता ।

 

केस संख्या 1012/2002 की पृष्ठभूमि को भी समझना आवश्यक है । सर्वोच्च न्यायालय में 27 साल पुराने जिस प्रकरण पर नौ जजों की पीठ विचार कर रही है उसका प्रारम्भ सन् 1986 में तब हुआ जब एक विवाद को समाप्त करने उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने “महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी” के नियमों में एक लोकहितकारी परिवर्तन किया जिसके अनुसार यदि किसी मकान आदि अचलसम्पत्ति के सत्तर प्रतिशत उपभोक्ता उस सम्पत्ति को अधिग्रहीत करने के लिये सरकार से अनुरोध करते हैं तो सरकार उस अचल सम्पत्ति को लोकहित में अधिग्रहीत कर सकती है जिससे कि उन वंचित उपभोक्ताओं की आवश्यकतायें पूरी हो सकें और उन्हें लाभ हो सके।

कल्पना कीजिये कोई भूमाफिया या अचलसम्पत्ति का स्वामी मुम्बई में एक चाल बनवाकर कुछ लोगों को रहने की सुविधा उपलब्ध करवाता है जिसके बदले में वह हर उपभोक्ता से एक निर्धारित धनराशि प्राप्त करता है। कुछ समय बाद सम्पत्ति का स्वामी उपभोक्ता से किराया तो लेता है पर जर्जर हो चुके चाल में न तो कोई सुधार करवाता है और न मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाता है जिसके कारण उपभोक्ताओं को सामान्य जीवनयापन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह परिवाद जब शासन-प्रशासन के समक्ष लाया जाता है तो उसके सामाधान के विकल्पों पर विचार करना शासन-प्रशासन का दायित्व हो जाता है। अब चाल के स्वामी को सरकार द्वारा या तो सुधार के लिये बाध्य किया जाय या फिर सरकार उस सम्पत्ति का अधिग्रहण कर उसमें सुधार करवाये और उपभोक्ताओं की कठिनाइयों को दूर करे। जब सम्पत्ति-स्वामी ने चाल में सुधार करने से मना कर दिया तो सरकार ने प्रस्ताव रखा कि यदि कुल उपभोक्ताओं (किरायेदारों) के 70 प्रतिशत लोग उस चाल या भूमि को अधिग्रहीत करने का सरकार से अनुरोध करते हैं तो सरकार उस अचल सम्पत्ति का अधिग्रहण कर सकती है । तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार द्वारा लोकहित में लिये गये इस निर्णय की सराहना की जानी चाहिये ।

निजी सम्पत्ति के स्वामियों ने प्रॉपर्टी ऑनर्स असोसिएशन बनाकर सरकार के इस नवनिर्मित नियम के विरुद्ध सन् 2001 में सर्वोच्च न्यायालय में सात जजों की पीठ के समक्ष वाद प्रस्तुत किया जिसमें महाराष्ट्र सरकार को प्रतिवादी बनाया गया। पीठ ने अगले वर्ष यानी सन् 2002 में यह वाद नौ जजों की पीठ के पास भेज दिया पर पीठ का गठन ही नहीं हो सका। बाइस साल बाद सन् 2024 में चीफ़ जस्टिस चंद्रचूड़ की पहल पर पीठ का गठन किया जाकर सुनवाई प्रारम्भ की जा चुकी है।

अब सर्वोच्च न्यायालय को संविधान के अनुच्छेद 39 (बी) और 31 (सी) के आलोक में यह विचार करना है कि –

1-    क्या कम्पनियों या निजी सम्पत्तियों को सामुदायिक संसाधन माना जा सकता है?

2-    ऐसे प्रकरणों में समुदाय की परिभाषा क्या होगी?

 

संविधान के अनुच्छेद 39 (बी) के अनुसार राज्य अपनी नीति से यह सुनिश्चित करेगा कि “समुदाय के भौतिक संसाधनों का स्वामित्व और नियंत्रण इस प्रकार वितरित किया जाय जो आम लोगों की भलाई के लिए सर्वोत्तम हो”।

संविधान का अनुच्छेद 14 समानता का और अनुच्छेद 19 स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है। इन मौलिक अधिकारों की रक्षा एवं अनुच्छेद 39 (बी) और अनुच्छेद 39 (सी) की स्पष्टता व क्रियान्वयन के लिये सन् 1971 में संविधान में संशोधन कर अनुच्छेद 31 (सी) को जोड़ा गया।

 

केंद्र सरकार की ओर से अटार्नी जनरल आर. वेंकरमण और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सरकार का पक्ष रख रहे हैं। कल दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किये गये जिन्हें महाराष्ट्र के उपरोक्त वाद की पृष्ठभूमि के संदर्भ में समझने से स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी –

सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी – यह कहना गलत होगा कि सरकार किसी निजी सम्पत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकती है, यदि ऐसा कहा गया तो यह अतिवाद होगा”।

अटॉर्नी जनरल – “मौलिक अधिकार और नीति निर्देशक तत्व को दो विपरीत ध्रुव नहीं माना जा सकता”।

न्यायालय – “क्या कोई कार, सेमीकंडक्टर या मोबाइल उत्पादक निगम समुदाय के भौतिक संसाधनों का गठन करेगा”?

अटॉर्नी जनरल – संविधान निर्माण करते समय “यूटोपियन या समाजवादी विचारधाराओं से उधार लिये गये सार्वजनिक भलाई के संसाधनों पर विचार करते समय प्रारम्भिक ध्यान कारखानों या भूमि जैसी मूर्त संपत्तियों तक ही सीमित रहा होगा, विशेषकर 18वीं और 19वीं शताब्दी में। संसाधन का सही अर्थ हमेशा राज्य के जनहितकारी उत्तरदायित्वों पर केंद्रित होगा“।

न्यायालय – “समुदाय की व्याख्या आप कैसे करते हैं, आप किसे समुदाय मानते हैं”?

अटॉर्नी जनरल – “समुदाय एक राष्ट्र हो सकता है या राष्ट्र का एक हिस्सा या एक भौगोलिक क्षेत्र जहाँ लोगों का जीवन जीने का एक व्यवस्थित तरीका है, एक समुदाय है”।

जस्टिस नागरत्ना – “संविधान की प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक ) को सम्मिलित किया गया है। इसलिए संविधान द्वारा तय किये गये इस लक्ष्य को सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास अनुच्छेद 39 है”।

न्यायालय – “क्या कम्पनी अथवा निजी संपत्तियों को सामुदायिक संसाधन माना जा सकता है”?

अटॉर्नी जनरल – “अनुच्छेद 39 (बी) सदा से सभी राजनीतिक और आर्थिक सिद्धांतों से स्वतंत्र रहा है । संसाधनों और ज़रूरतों के बारे में समाज की व्याख्या समय के साथ परिपक्व होती रहती है, ऐसे में अनुच्छेद 39 (बी) को आर्थिक दृष्टिकोण से देखना गलत होगा”।

जस्टिस बिंदल – “31 (सी) पहले ही निरस्त हो चुका है। क्या प्रावधान निरस्त होने के बाद संसद संशोधन करने, हटाने या जोड़ने आदि के लिए बाध्य है?”

एड. अंध्यारुजिना – “इसे लेकर चीफ़ ज़स्टिस ने भी एक बार कहा था कि निरस्त किए गए कानून किताबों में इटैलिक अक्षरों में लिखे होंगे जो यह संकेत देंगे कि इसे निरस्त कर दिया गया है। यह केवल जानने और पढ़ने के लिए रखा गया है”।

 

सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई अभी जारी है .....।

 

            वसीयत टैक्स के संदर्भ में सैम पित्रोदा के वक्तव्य और महाराष्ट्र के इस वाद पर सरकार के उद्देश्यों में अंतर को समझा जाना चाहिये। सैम पित्रोदा का वक्तव्य पैतृक सम्पत्ति पर वसीयत टैक्स लिये जाने के संदर्भ में है जबकि सॉलिसिटर जनरल के तर्क उस वाद के संदर्भ में हैं जो किरायेदार से किराया लेने के बदले में उपभोक्ता को सुविधायें न देने की स्वेच्छाचारिता के आर्थिक अपराध से जुड़ा हुआ है । व्यक्तिगत सम्पत्ति आगे भी व्यक्तिगत ही रहेगी जबतक कि लोकहित में उसकी आवश्यकता का कोई अन्य विकल्प उपलब्ध न हो।

“रेल आपकी सम्पत्ति है,…” – इसका अर्थ यह नहीं है कि सरकार ने राष्ट्रीय सम्पत्ति पर किसी व्यक्ति का अधिकार सुनिश्चित कर दिया है, भले ही हम सब उसका उपभोग क्यों न करते हों। वास्तव में यह अधूरी जानकारी है, रेलवे के इस विज्ञापन में सरकार व्यक्तियों को जो सूचना दे रही है वह सरकार के अनुरोध के संदर्भ में है। पूरा विज्ञापन इस प्रकार है – “रेल आपकी सम्पत्ति है, कृपया इसे क्षति न पहुँचायें, इसकी सुरक्षा में सहयोग करें”।

अधूरी बात का अर्थ कुछ भी हो सकता है किंतु इसी विज्ञापन को पूरा पढ़ा जाय तो अर्थ और उद्देश्य कुछ भिन्न ही स्पष्ट होते हैं, यथा – “रेल सार्वजनिक संपत्ति है किंतु उसकी रक्षा उसी प्रकार कीजिये जैसे कि वह आपकी अपनी निजी सम्पत्ति हो”।

निजी और सार्वजनिक सम्पत्तियों को लेकर सुस्थापित एक लोकहितकारी नियम पर चल रही सुनवाई का अर्थ यह कदापि नहीं है कि केंद्र सरकार के प्रधान मोदी जी वामपंथी हो गये हैं और चुनाव जीतने के बाद भाजपा सोवियत रूस की तरह देश में निजी सम्पत्तियों का अधिग्रहण कर लेगी। मोदी और भाजपा को वामपंथी कहना चुनावी दुष्प्रचार के अतिरिक्त और कुछ नहीं है।   

 

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

आयुर्वेदिक औषधियों की जाँच

 

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ से प्रकाशित होने वाली “बस्तर पाती” पत्रिका के सम्पादक सनत जैन न्यायाधीशों से जानना चाहते हैं कि “आयुर्वेदिक औषधियों की गुणवत्ता की जाँच एलोपैथिक औषधियों की जाँच में प्रयुक्त होने वाली आधुनिक पद्धतियों से कैसे सम्भव है?” मूलतः इंजीनियर सनत जी व्यक्तिगत चर्चा में पूछते हैं –“धोती-कुर्ते के साथ गले में टाई लटकाने का क्या औचित्य है? भारतीय ज्ञान-विज्ञान के मूल्यांकन में किन मानदंडों का व्यवहार अधिक वैज्ञानिक, उपयोगी और व्यावहारिक होना चाहिये?

सनत जी के प्रश्न सैद्धांतिक हैं जिन पर विमर्श होना ही चाहिये। हमें ज्ञान और विज्ञान के अंतर को भी समझना होगा। ज्ञान अनंत है जबकि विज्ञान भौतिक होने के कारण सीमित है। विज्ञान विनाशकारी हो सकता है पर ज्ञान सदा रचनात्मक ही होता है।

आम जनता को भी यह समझना होगा कि एलोपैथिक और आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधियों की निर्माण विधि और उनके घटक द्रव्यों में मौलिक अंतर है जिसके कारण इनकी सम्यक जाँच आधुनिक पद्धतियों से पूरी तरह सम्भव नहीं है । एलोपैथिक औषधियों में जहाँ किसी एक या दो रसायनों के सम्मिश्रण या किसी जड़ी-बूटी के एक्टिव प्रिंसिपल्स से औषधियों का निर्माण होता है वहीं आयुर्वेदिक और यूनानी औषधियों में विभिन्न प्रकार की कई जड़ी-बूटियों या रसायनों या दोनों के सम्मिश्रण से औषधियों का निर्माण होता है जिसके कारण आधुनिक पद्धतियों के मानदंडों के अनुसार उनका मानकीकरण सम्भव नहीं हो पा रहा है। भारतीय दर्शन, सनातन विज्ञान और सनातन धार्मिक मूल्यों के मौलिक स्तम्भों पर विकसित एवं स्थापित आयुर्वेद में नैतिक मूल्यों के प्रति निष्ठावान रहते हुये औषधि निर्माण को प्राथमिकता दी जाती रही है। लोग पूर्ण विश्वास के साथ आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करते रहे हैं। आधुनिक काल में जहाँ हम सब पतन की ओर अग्रसर हैं, प्राचीन भारतीय मूल्यों के पालन में भी हुये पतन ने आयुर्वेदिक औषधियों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिये हैं । मूल्यों के पतन की स्थिति में किसी भी भौतिक संसाधन को अपनाकर सुधार की अपेक्षा नहीं की जा सकती।

आयुर्वेद में औषधिनिर्माण को “संस्कार” माना जाता रहा है। औषधि संस्कार का अपघटन हमारे नैतिक मूल्यों के पतन का परिणाम है। आधुनिक विद्वानों (?) ने आयुर्वेद के लिए भी एलोपैथिक मानदण्डों को अपनाते हुये इनकी अवसान तिथि (एक्स्पायरी डेट) निर्धारित कर दी है जो कि पूरी तरह अवैज्ञानिक और भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाली ही सिद्ध होती जा रही है। एलोपैथिक औषधियों की भी अवसान तिथि के विषय पर वैज्ञानिकों में मतभेद हैं। औद्योगिक कारणों से दशकों पहले अमेरिका के डिफ़ेंस विभाग की एक शाखा में अवसान तिथि को लेकर हुये शोध के निष्कर्षों को प्रचारित नहीं किया गया जिसमें यह बात उजागर हुयी कि एक्स्पायर्ड औषधियों में अधिकांश औषधियाँ अनुपयोगी नहीं हुआ करतीं, कुछ ही औषधियाँ हैं जो एक्स्पायर्ड होने के बाद अनुपयोगी हो जाती हैं । अधिकांश औषधियाँ की गुणवत्ता कम हो जाती है जिसकी पूर्ति के लिए उनकी उपयोग मात्रा में वृद्धि करके वांछित लाभ लिया जा सकता है। दूसरी ओर आयुर्वेदिक और यूनानी औषधियों के लिए अवसान तिथि निर्धारित करने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। घटिया रख-रखाव और अवैज्ञानिक पैकिंग के कारण फफूँद लगने या ऑक्सीडाइज़्ड हो जाने से ये औषधियाँ निर्धारित की गयी आधुनिक अवसान तिथि से पहले भी अनुपयोगी ही नहीं हानिकारक भी हो सकती हैं। स्पष्ट है कि घटिया रख-रखाव और अवैज्ञानिक पैकिंग की जाँच की जानी चाहिए न कि औषधि की अवसानतिथि निर्धारित करके समस्या से मुक्ति पाने का भ्रम सुस्थापित कर दिया जाना चाहिये!

आप नये चावल और गेहूँ की अपेक्षा पुराने चावल और गेहूँ को अधिक उपयोगी मानते आये हैं, पुरानी से पुरानी शराब को अधिक प्रभावी मानते आये हैं । इन सबकी और जड़ी-बूटियों की प्रकृति एक ही है, क्या आप इनकी भी अवसानतिथि निर्धारित कर देंगे?

आयुर्वेदिक और यूनानी औषधियों के निर्माण में नैतिकता का पालन करते हुये निर्धारित घटक द्रव्यों, निर्धारित संस्कार विधि और निर्धारित तापमान का ही संयोग अपेक्षित है जिसके अभाव में उच्च गुणवत्तायुक्त औषधि का निर्माण सम्भव ही नहीं है। औषधि की अवसानतिथि निर्धारित करने की अपेक्षा उनके निर्माण की आयुर्वेदोक्त संस्कारविधि को अपनाये जाने की आवश्यकता है।