नियम बना है ...
काग़ज़ पर लिखा है
वाटर हार्वेस्टिंग
होगी
धरती की प्यास बुझेगी
वन विकसित होंगे
वन्यजीव
फलेंगे-फूलेंगे
मनुष्य भी सुखी होंगे ।
एक नेता की बकरियाँ
आयीं
दूसरे की भैंसे आयीं
कागज़ को खा गयीं ।
तीसरे नेता के कुत्ते
आये
भौंक-भौंक कर चुगली कर
गये
फिर थक कर सो गये ।
अब यह बात
एक इतिहास हो गयी है
...
प्राचीन भारत के गौरव
में
इसे
भी लिखा जायेगा ।
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन विश्व बालश्रम निषेध दिवस और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
जवाब देंहटाएंमुश्किल है ये परिस्थितियां
जवाब देंहटाएं