कुछ रीड करें कुछ लर्न करें
डॉगी से शेकहैंड करें
ब्रेकफ़ास्ट लें लंच करें
ड्रिंक करें और डिनर करें
गुड-मॉर्निंग हाय-हलो भी करें
हिंदी के पर नोच-नोच कर
हिंग्लिश के पैबंद लगायें
कोई तो विद्वान बता दे
कैसे हिंदी दिवस मनायें ।
गर्व नहीं होता है तो क्यों
उड़ती-उड़ती बात चलायें
झूठ-मूठ की धुँधली रेखा
पीटें और पाखण्ड मनायें
अंग्रेजी में लिखें बधाई
अरबी-पर्सी-तुर्की गायें
फिर भी हिंदी दिवस मनायें ॥
पीछे छूट गयी हिंदी क्यों
लोकबोलियाँ बिखर रहीं क्यों
हिंदी से नित बढ़ती दूरी
गर्व नहीं होता है तो क्यों
कहने को हिंदी दिवस मनायें ॥
न्यायालय में चलें खोजने
समाचार भी उलटें-पलटें
अभिलेखों में संवादों में
नेताओं के भाषण में
कविता और कहानी में
कहीं दिखायी पड़ें तो रुककर
हिंदी के शब्द उठा लेना
तुम हिंदी दिवस मना लेना ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.