रविवार, 19 सितंबर 2010

EXISTENCE

लोग 
मुग्ध होकर देख रहे हैं
कि कैसे
पाषाणों के वक्ष को चीरकर
बाहर आ गई है 
वो
अपने पूरे अस्तित्व के साथ.
धन्य है उसकी जिजीविषा.
पूरे उमंग के साथ आगे बढती है 
वो 
मार्ग की बाधाओं से जूझती
बढती ही जाती है 
आगे ....और आगे .......और-और आगे ...
जैसे कि अब रुकेगी ही नहीं 
शांत होगी, तो बस ......समुद्र में मिलकर ही.
पर .....
हर पहाड़ी नदी के भाग्य में ऐसा कहाँ ?
धरती के मुक्त .....विस्तृत आँगन तक आते-आते
अपनी ही रेत में फंसकर रह गई है 
वो ......
गंगा की तरह ....यमुना की तरह ........
लोग
चिंतित हो उठे हैं
कि कहीं  यह भी तो सरस्वती कि तरह ......
नहीं-नहीं .....बचाना ही होगा इसे ....
सबको तृप्त करती ....सृजन करती ......, आगे बढती 
यह
मात्र कोई सरिता, कविता, या ............गीता ही नहीं 
नारी की अस्मिता भी है.
आप चाहें 
तो इसे कुछ और भी नाम दे सकते हैं.
में तो इसे ..........''अन्वेषिका''  कहता हूँ.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.