मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011

माँ ! सरस्वती वर दे !




माँ ! सरस्वती वर दे !
वर दे ! वर दे !! वर दे !!!
सृजनशील हो मेरी लेखनी 
ऐसी मति कर दे.

शब्द और स्वर की देवी तुम 
ज्ञान सुधा बरसातीं 
तुम्हीं नाद में, तुम्हीं साज में 
सुर-सरगम भरतीं .
तेरा सुत हूँ, सुधा पिला दे 
मेरी  नीरस वाणी में माँ 
अमृत रस भर दे .


शब्द शक्ति ही महाशक्ति है 
यही सृष्टि और यही प्रलय है.
रहे प्रभावी शब्द शक्ति माँ 
ऐसी धी कर दे.

पाप बढ़ा, संताप बढ़ा और 
झुलस रही धरती
श्रद्धानत हो विनय करूँ मैं 
प्रेम बहा कर सारे जग को माँ !
क्षमावान कर दे.

हों संवेदनशील हृदय सब 
मन निर्मल गंगाजल.
बुद्धि शुद्धि हो, हो प्रकाशमय
तन प्रभात सा चमके
नष्ट तिमिर कर, सकल सृष्टि को 
प्रभावान कर दे 
जीवन की गति सबल-सरस हो 
ऐसी लय कर दे !

किया निरादर गुरुकुल से 
दान हुआ व्यापार.
सरस्वती सुरसतिया हो गयी,
लक्ष्मी भई लछिमिनियाँ.
साध सका ना तेरी साधना 
बिखर गए सुरताल
मैं शरणागत बन आया आज 
कि अब तो सुर सुमधुर कर दे 
माँ ! सरस्वती वर दे !!!

2 टिप्‍पणियां:

  1. माँ सरस्वती का वरदान आपको प्राप्त है, बस इसको बनाए रखिए!!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर लिखा है.... माँ शारदे की कृपा आप पर बनी रहे...... बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.