बहुत खूबसूरत प्रस्तुति मन के सुन्दर दीप जलाओ******प्रेम रस मे भीग भीग जाओ******हर चेहरे पर नूर खिलाओ******किसी की मासूमियत बचाओ******प्रेम की इक अलख जगाओ******बस यूँ सब दीवाली मनाओ
शब्दों की जीवंत भावनाएं... सुन्दर चित्रांकन,पोस्ट दिल को छू गयी.......कितने खुबसूरत जज्बात डाल दिए हैं आपने.बहुत खूब. बहुत सुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन अभिव्यक्ति ...!!शुभकामनायें. आपका ब्लॉग देखा मैने और नमन है आपको और बहुत ही सुन्दर शब्दों से सजाया गया है लिखते रहिये और कुछ अपने विचारो से हमें भी अवगत करवाते रहिये.
टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.
स्वस्थ रहे सुखी रहें |
जवाब देंहटाएंदीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें |
उत्कृष्ट प्रस्तुति पर बधाई -
आदरणीय ||
सुंदर भाव ...
जवाब देंहटाएंदीपावली की शुभकामनायें
ग्रीटिंग देखने के लिए कलिक करें |
आचार्य जी,
जवाब देंहटाएंचरण वंदन।
दशरथ कुलदीपक कौशल्यानंदन अवधनरेश सियापति हनुमान आराध्य प्रभु श्री राम ... भक्त के कातर स्वर इस बार अवश्य सुनेंगे।
'राम राज्य' लौटने वाला है। 'दुष्टों का शासन समाप्त होने ही वाला है।'
दीपावली आपके लिए शुभ हो। मंगलमय हो।।
अज्ञान से ज्ञान को हम जाएँ
जवाब देंहटाएंअज्ञान राह में आये तो मुक्ति पायें
स्वार्थ से हों दूर
कर्ण का एक अंश ही पायें
सत्य हरिश्चंद्र की राह अपनाएं ....
शुभ दिवाली
बहुत खूबसूरत प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंमन के सुन्दर दीप जलाओ******प्रेम रस मे भीग भीग जाओ******हर चेहरे पर नूर खिलाओ******किसी की मासूमियत बचाओ******प्रेम की इक अलख जगाओ******बस यूँ सब दीवाली मनाओ
धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंबहुत खूबसूरत प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंदीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें |
RECENT POST:....आई दिवाली,,,100 वीं पोस्ट,
म्यूजिकल ग्रीटिंग देखने के लिए कलिक करें,
अनुपम भाव लिए उत्कृष्ट प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं!! प्रकाश पर्व की आपको अनंत शुभकामनाएं !!
बहुत सुन्दर भाव...
जवाब देंहटाएंमन शांत हो और निर्मल हो तन भी
हितं हो परं, कर सकें परहितं भी॥
बहुत शुभकामनाएँ.
शब्दों की जीवंत भावनाएं... सुन्दर चित्रांकन,पोस्ट दिल को छू गयी.......कितने खुबसूरत जज्बात डाल दिए हैं आपने.बहुत खूब.
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन अभिव्यक्ति ...!!शुभकामनायें.
आपका ब्लॉग देखा मैने और नमन है आपको और बहुत ही सुन्दर शब्दों से सजाया गया है लिखते रहिये और कुछ अपने विचारो से हमें भी अवगत करवाते रहिये.