मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

ज़िन्दगी मुस्कुराती है यहाँ भी....

 

न जाने कब से डूबे हैं अँधेरों में , मगर

हम इतने कठोर और निर्दयी भी नहीं ....

कि मुस्कुरा न सकें।

 

पास बैठोगे मेरे

तो पाओगे

मुस्कुराते रहते हैं  

हम तो हर पल

तुम आओ तो सही ...

 

अँधेरे हैं यहाँ

तो रोशनी भी है

दर्द हैं यहाँ 

तो  ख़ुशी भी है।

तुम्हें क्या चाहिये?  

 

मिल गया न सबूत !

देखो किस तरह मुस्कुराती है ज़िन्दगी

हमारे आसपास....

क्योंकि हम इनसे

बेहद मोहब्बत करते हैं।

 

मुस्कुराती ही नहीं खिलखिलाती भी है ज़िन्दगी

क्योंकि संतुलन ही राज है हमारा

पीछे पलटकर तो देखो

सारा इतिहास गवाह है हमारा  

 

संतुलन भी ऐसा

कि देखते ही रह जाओ

 

जिधर देखो

उधर हमारा ही नज़ारा है

 

कसम से

हम कभी यूँ न थे

तुम्हारे इंतज़ार में

पत्थर हुये हैं।

 

हमें छूकर देखो

आज भी धड़कते हैं हम

तुम्हारे लिये ।

 

 कोशिशें

कम न कीं किसी ने

मगर ज़ुदा न कर सका कोई

 

टिके हैं आज भी

मोहब्बत के सहारे

 

कुछ और क़रीब आओ

देखो तो सही

कितना कुछ समेट रखा है

तुम्हारे लिये  

 

यकीन न हो

तो इनसे पूछो

धान के गमकते फूलों से पूछो

धान की झूमती बालियों से पूछो

और पूछो

ओस की इन बूँदों से

जो रात भर इनके आगोश में रहती हैं

मुस्कुराती हैं ...खिलखिलाती हैं

सुख-दुःख की बातें करती हैं

टपक जाती हैं मोहब्बत के जोर से

होते ही भोर,

और फिर आ जाती हैं

घिरते ही साँझ।  

 

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर........
    कहीं कहीं टेक्स्ट कलर पढ़ने में तकलीफ दे रहा है...

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. मन को छूते शब्‍द ... वाह बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नमस्कार सदा जी! आपको हमारा प्रयास पसन्द आया ...धन्यवाद! हम आगे भी आपको प्रकृति से रू-ब-रू कराते रहेंगे।


      हटाएं



  3. टिपण्णी चालीस के पार कब का जा चुकीं हैं स्पैम बोक्स हजम कर रहा है संख्या 40 के नीचे अटक गई है .

    मंगलवार, 9 अक्तूबर 2012

    ज़िन्दगी मुस्कुराती है यहाँ भी....

    तुम देखो सुनो तो सही ,

    गीत गाते हैं पत्थर ,

    झूमतीं हैं धान की बालियाँ ,

    तंगी है ओस डूब पर मेरे तुम्हारे इंतज़ार की तरह .

    बेहद बढ़िया रागात्मक दर्शन प्रधान प्रस्तुति .

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.