मंगलवार, 3 सितंबर 2024

सनातनी भारतीय समाज में जातियाँ

            ज्योतिषीय परम्पराओं में चार वर्ण हैं, तीन गण हैं, पाँच वश्य हैं और चौदह योनियाँ हैं, जबकि जातियाँ एक भी नहीं हैं । यह मनुष्य की प्रकृतिनिर्धारित संवैधानिक व्यवस्था (बायोलॉजिकल कांस्टीच्यूशन) है जिससे जातक जीवन भर अनुशासित और संचालित होता है

जातीय विभाजन पूरी तरह से सत्ताधीशों के निजी हितों की पूर्ति के लिए किया जाता रहा है । विभाजित और दुर्बल समाज पर शासन करना सत्ताधीशों के लिए सरल होता है ।

ज्योतिष परम्परा में मनुष्य (जातक) का वर्गीकरण उसकी सकारात्मक विशेषताओं को प्रोत्साहित करने और दुर्बलताओं को सुधारने के प्रयासों के लिए प्रशस्त माना जाता है । यह वर्गीकरण व्यक्ति को समाज से तोड़ता नहीं बल्कि युक्तियुक्त तरीके से जोड़ता है ।  

सनातनी भारतीय व्यवस्था में वर्गीकरण –

चार वर्ण  

ब्राह्मण-वर्ण कर्क, वृश्चिक, तथा मीन राशि के जातक ।

क्षत्रिय-वर्ण मेष, सिंह एवं धनु राशि के जातक ।

वैश्य-वर्ण वृषभ, कन्या एवं मकर राशि के जातक ।

शूद्र-वर्ण मिथुन, तुला एवं कुम्भ राशि के जातक ।

 

तीन गण –

देव-गण – सुंदरो दान शीलश्च मतिमान सरलः सदा। अल्पभोगी महाप्राज्ञो तरो देवगणे भवेत् ॥

मनुष्य-गण – मानी धनी विशालाक्षो लक्ष्यवेधी धनुर्धरः। गौरः पौरजन ग्राही जायते मानवे गणे ॥

राक्षस-गण – उन्मादी भीषणाकारः सर्वदा कलहप्रियः। पुरुषो दुस्सहं बूते प्रमेही राक्षसे गणे ॥  

 

पाँच वश्य –

चतुष्पाद – मेष एवं वृष राशि के जातक ।

मानव – मिथुन, कन्या, तुला, धनु एवं कुम्भ राशि के जातक ।

जलचर – कर्क, मकर एवं मीन राशि के जातक ।

कीटक – वृश्चिक राशि के जातक ।

वनचर – सिंह राशि के जातक ।


चौदह योनियाँ –

अश्व-योनि – अश्विनी एवं शतभिषा नक्षत्र के जातक ।

गज-योनि – भरणी एवं रेवती नक्षत्र के जातक ।

मेष-योनि – कृतिका एवं पुष्य नक्षत्र के जातक ।

सर्प-योनि – रोहिणी एवं मृगशिरा नक्षत्र के जातक ।

श्वान-योनि – आर्द्रा एवं मूल नक्षत्र के जातक ।

मार्जार-योनि – पुनर्वसु एवं अश्लेषा नक्षत्र के जातक ।

मूषक-योनि – मघा एवं पूर्वा फाल्गुणी नक्षत्र के जातक ।

गौ-योनि – उत्तरा फाल्गुणे एवं उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के जातक ।

महिष-योनि – हस्त एवं स्वाति नक्षत्र के जातक ।

व्याघ्र-योनि – चित्रा एवं विशाखा नक्षत्र के जातक ।

मृग-योनि – अनुराधा एवं ज्येष्ठा नक्षत्र के जातक ।

वानर-योनि – पूर्वाषाढ़ा  एवं श्रवण नक्षत्र के जातक ।

नकुल-योनि – उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के जातक ।

सिंह-योनि – धनिष्ठा एवं पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के जातक ।

 

जातक की प्रकृति, रुचि, प्रवृत्ति, क्षमता, उन्मुखता, आशंकाओं, सम्भावनाओं आदि के संकेत ज्योतिष के इस वर्गीकरण से प्राप्त होते हैं । यह गणितीय और बायोलॉजिकल विश्लेषण है, जिसमें जाति का कहीं कोई प्रावधान नहीं है । आज जाति-जन-गणना को लेकर चर्चाएँ हो रही हैं, उनके पक्ष-विपक्ष में तर्क-कुतर्क दिए जा रहे हैं । जाति-व्यवस्था के लिए ब्राह्मणों, मनुस्मृति और वेदों को उत्तरदायी मानते हुये उन्हें गालियाँ दी जा रही हैं जबकि जातियों को बनाये रखने के लिए ही नहीं बल्कि और भी नयी-नयी जातियाँ उत्पन्न करने के लिए सभी राजनीतिक दल हर तरह की उठा-पटक करने के लिए तैयार रहते हैं । क्या अब भी आप इस सामाजिक विभाजन के लिए उन्हें ही उत्तरदायी मानते रहेंगे जिनका इसमें कभी कोई योगदान रहा ही नहीं ?    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.