बुधवार, 25 सितंबर 2024

विज्ञापन

पैकेज उपलब्ध है कैंसर स्केनिंग का / 

प्रचार हो रहा है  

स्क्रीनिंग करवा लो, कहीं देर न हो जाय  

और यथाशीघ्र प्रारम्भ हो सके 

तुम्हारी कीमोथेरेपी ...रेडियोथेरेपी  

बहुत मूल्यवान है जीवन 

सोना बेच देना, खेत बेच देना, घर बेच देना 

ख़रीद लेना कुछ और साँसें 

कुछ दिन और जी लेना 

फिर तो मरना ही है 

करोड़ों का खर्चा है 

विज्ञापन बहुत महँगा है 

वह भी तुम्हारी जेब से ही निकालना है 

तुम क्या करोगे धन जोड़कर 

तुम्हें तो मरना ही है

दिन भर टीवी देखा

रजनीगंधा, विमल और राजश्री के विज्ञापनों के बीच 

नहीं मिला कोई विज्ञापन...

कि कैसे करें कैंसर से बचने का उपाय 

रोकथाम नहीं बताता कोई 

बताते हैं सब 

ऐसे उपाय 

जिससे होते हैं कैंसर 

और फलते-फूलते हैं कई उद्योग 

विज्ञापन बड़े निर्मम होते हैं ।

3 टिप्‍पणियां:

टिप्पणियाँ हैं तो विमर्श है ...विमर्श है तो परिमार्जन का मार्ग प्रशस्त है .........परिमार्जन है तो उत्कृष्टता है .....और इसी में तो लेखन की सार्थकता है.